Holi 2022: इस होली जरूर बरते ये सावधानियाँ, वरना लापरवाही पड़ जाएगी महंगी

Holi 2022: इस होली जरूर बरते ये सावधानियाँ, वरना लापरवाही पड़ जाएगी महंगी

Holi 2022: इस होली जरूर बरते ये सावधानियाँ, वरना लापरवाही पड़ जाएगी महंगी-

भारत में होली के त्यौहार को सभी वर्गो के लोग बहुत व्यापक रूप में मानते है, इस होली के त्यौहार को में इतनी मिठास है की लोगो की वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को खुशियों का त्यौहार भी कहा गया है, ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों सालो से मनाया जा रहा है, होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है।

होलिका दहन पूजन शुभ मुहूर्त (Holika Dahan 2022 Pujan Shubh Muhurat)

होलिका दहन 17 मार्च 2022 को

होलिका दहन मुहूर्त - 9 बजकर 20 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक

कुल अवधि - लगभग 1 घंटे 11 मिनट तक

भद्रा पूंछ - 09:20:55 से 10:31:09 तक

भद्रा मुख - 10:31:09 से 00:28:13 बजे तक

 

दोस्तों होली के त्योहार को रंगों का त्योहार कहा जाता है, इस दिन पूरे देश में अलग-अलग तरह से होली खेली जाती है, देश के हर क्षेत्र में अलग-अलग त्योहार मनाने का प्रचलन है। होली का त्योहार में जितना रंग खेलने में अच्छा लगता हैं वहीं इस दौरान जरा सी लापरवाही हमें नुकसान पहुंचा सकती है, होली में रंग खेलते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है, आज हम आपको होली के दौरान ध्यान देने वाली जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 यह भी देखें-Holi 2022: इस होली घर के वास्तु दोष को दूर करने और धन लाभ के लिए जरूर करें ये उपाय

1.ना करें केमिकल रंगों का इस्तेमाल-
होली में आपको रंग खेलते समय केमिकल युक्त रंगों का इस्तेमाल करने से बचना चाहिये, क्योंकि ये हमारी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक होते हैं, होली खेलने से पहले अपनी त्वचा और चेहरे पर तेल लगा लेना चाहिये इससे आपके ऊपर रंग आसानी से नहीं चढ़ेगा और नहाते समय जल्द ही आपके शरीर से बाहर भी हो जायेगा। 

 

2.आँखों का रखे ख्याल-
आंखे हमारे शरीर का सबसे नाजुक अंग होती है और इनकी देखभाल करना हमारा पहला कर्तव्य होता है। होली के दौरान यदि थोड़ा सा भी रंग आँखों में चला जाता है तो यह बेहद नुकसान दायक हो सकता है, इसलिए होली खेलते समय आँखों पर चश्मा पहने रहें इससे आप धूप के साथ-साथ केमिकल वाले रंग से बचे रहेंगे। 

 

3.भरपूर मात्रा में पानी पीते रहें-
होली में अधिकतर हम लोग सारा दिन रंग खेलते रहते हैं जिसके कारण हमें खाने-पीने का ध्यान नहीं रहता है, पानी पीना एक अच्छी आदत मानी जाती है, इसलिए होली के दौरान आपको अधिक से अधिक पानी पीना चाहिये क्योंकि ज्यादा पानी पीने से शरीर में नमी बनी रहती है और आपकी स्किन भी रूखी नहीं होती है। 

यह भी देखें-Holi 2022 Shubh Yog: इस होली बन रहे हैं कई सारे शुभ योग, होलिका दहन ना करें ये गलतियाँ

4.बालों की भी करें देखभाल-
होली के दौरान अपनी त्वचा के साथ-साथ बालों को बचाना भी जरूरी होता है, इसलिए बेहतर होगा कि आप होली खेलने से पहले अपने बालों पर ज्यादा तेल लगा लें इससे आपके बाल रंग वाले केमिकल से बचे रहेंगे और रंग भी आसानी से निकल जायेगा। 

 

5.धूप से करें बचाव-
होली का त्योहार दिन का त्योहार होता है और दिन के समय ही सभी लोग होली खेलते हैं। दिन के समय धूप होने के कारण टैनिंग का खतरा भी होता है इसलिए आपको इससे बचने के लिए अपने शरीर पर वाटरप्रूफ सनक्रीम जरूर लगाना चाहिये। 

यह भी देखें-Holi 2022: होली की अग्नि को ऐसे लोगों को भूलकर भी नहीं देखना चाहिये, जानते हैं क्या है इसके पीछे का कारण

6.हाथों को रखे साफ-
होली के दौरान हमारे शरीर के साथ-साथ हमारी हाथों पर भी रंग लगा रहता है, जिसके कारण हमे कोई चीज खानी होती है तो हम बिना हाथ साफ किये ही खाने लगते हैं इससे केमिकल वाला रंग हमारे अंदर चला जाता है जो हमारी तबीयत को खराब कर सकता है इसलिए होली में कुछ भी खाते समय अपने हाथों को अच्छी तरह से साफ करना चाहिये।