सपना चौधरी का जीवन परिचय

सपना चौधरी का जीवन परिचय

हरियाणा की मशहूर डांसर और उत्तर भारत में अपने शो से धमाल मचाने वाली सपना चौधरी का जन्म 22 सितंबर 1990 को रोहतक हरियाणा राज्य में एक साधारण परिवार मे हुआ था। 12 वर्ष की अवस्था में सपना चौधरी के पिता जी इस दुनिया को छोड़कर चले गए और परिवार पर गंभीर समस्या आ गई परिवार को इस समस्या से निकालने के लिए सपना ने छोटी उम्र में डांस और सिंगिंग को अपने करिअर के रूप में आरंभ कर दिया और धीरे-धीरे सपना चौधरी इस क्षेत्र में नाम और शोहरत पाने लगी।

 

सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और दिल्ली में पार्टियों और शो में डांस करती थी शुरुआत के समय में हरियाणा के एक आर्केस्ट्रा के साथ रहती थी और डांस करती थी। सपना चौधरी नें डांस में अंग प्रदर्शन करने बजाए साधारण स सलवार कुर्ता और दुप्पटे को पहनकर डांस किया करती थी, कुछ ही समय सपना चौधरी ने अपने डांस और गायन से लोगों को इतना आकर्षित कर लिया कि आज वो हर दिलों पर राज करती है।


यह भी पढ़ें - सपना चौधरी के डांस का जादू एक बार फिर फैंस पर छाया
 

सपना चौधरी अपने गाने सालिड बॉडी से इतनी मशहूर हो गई कि हर शो में सपना चौधरी की मांग होने लगी सपना चौधरी का जब भी कहीं पर लाइव शो होता है वहाँ पर इतनी भीड़ एकत्र हो जाती है प्रशासन को भीड़ नियंत्रित करने में पसीने छूट जाते है।

सपना चौधरी के शो मे हर वर्ग के लोग पहुंचते है और उनके डांस का आनंद लेते हैं। कुछ लोग सपना के गाने को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं सपना चौधरी का कोई भी गाना यूट्यूब पर आता है तो करोड़ों की संख्या में उस गाने को देखा जाता है। सपना चौधरी बहुत सारे हरयाणवी गाने भी गा चुकी है और अपने आप को एक नए मुकाम पर पहुँचा दिया है।
 

यह भी पढ़ें - भोजपुरी सॉन्ग 'दोसर दुवार' में सुपर स्टार पवन सिंह के का जबरदस्त धमाका


जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश करने वाली सपना हमेशा से विवादों में बनी रहती है एक बार सपना की एक रागिनी में बहुत बड़ा विवाद हो गया थी। फरवरी 2016 में सपना गुडगाँव में एक कार्यक्रम के दौरान रागिनी 'बिगड़ग्या' को गाया था, जिससे दलित समाज के लोग सपना के खिलाफ भड़क गए और कहने लगे उन्हे जातिसूचक शब्दों से संबोधित किया।
 

दरअसल इसके पीछे का विवाद यह था की इस रागिनी में सपना ने दलित समाज के लोगों को बावला शब्द से अपमानित किया था। जिसके कारण सपना चौधरी पर शिकायत भी दर्ज कराई गई थी और सपना चौधरी के खिलाफ गुडगाँव में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी, जिस पर सपना ने बाद में लोगों से माफ़ी भी मांगी थी।