हाल ही में हिना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है हिना खान स्टेज पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को हिना खान के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है इस वीडियो में हिना खान 'क्या बात है' गाने पर बेहतरीन डांस करती नजर आ रहीं हैं।
हिन्दी और भोजपुरी के जाने माने कलाकार रवि किशन जी का जन्म 17 जुलाई 1961 को मुंबई में हुआ था रवि जी पूरा नाम रवि किशन शुक्ला है। रवि किशन जी के पिता का नाम शिव नारायण शुक्ला है जो डेयरी का व्यापार करते थे।रवि किशन जी की माता जी का नाम जड़ावती देवी है।
दिव्या खोसला कुमार ( Divya Khosla Kumar ) का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है दिव्या के इस गाने का नाम तेरी आँखों में ( Teri Aankhon Mein )हैं और इस गाने को नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) और दर्शन रावल ( Darshan Raval ) द्वारा गया है तेरी आँखों में को दिव्या और पर्ल वी पूरी पर फिल्माया गया है।
बॉलीवूड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने 24 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, नेहा ने रोहनप्रीत के साथ दिल्ली में शादी की थी दोनों की शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी, दोनों की शादी के बाद पहली बार दोनों के एक साथ फोटो सामने निकल आई है। इस फोटो में दोनों बहुत सुंदर दिखाई दे रहे हैं।