पहले जमाने के लोग आज की तरह टेलीविजन, मोबाईल फोन, इंटरनेट, आदि चीजों का उपयोग नहीं करते थे क्योंकि उनके जमाने मे ये चीजें मौजूद ही नहीं थी। पहले की जमाने मनोरंजन के दूसरे प्रकार के साधन होते थे। वे लोग घुड़सवारी, शतरंज, चौपाल, ढोलक और कई प्रकार के खेल खेलकर और संगीत सुनकर अपना मनोरंजन करते थे।