होली के रंगों के साथ गानों का अलग ही मजा होता है, होली में अक्सर लोग भोजपुरी गानों को सुनना पसंद करते हैं और गानों पर डांस भी करते हैं। हर साल भोजपुरी स्टार होली स्पेशल गानों को लेकर आते हैं और अपने फैंस को होली का गिफ्ट देते हैं। भोजपुरी गानों की एक अलग ही पहचान है, भोजपुरी फिल्मों और गानों को उत्तर भारत में खूब पसंद किया जाता है। जैसे कोई भोजपुरी गाना रिलीज होता है उसे वायरल होने में देर नहीं लगती है।
होली में धूम मचाने के लिए हर साल खेसारी लाल यादव का कोई ना कोई सुपरहिट गाना जरूर रिलीज होता है, ऐसे में होली का त्योहार आने वाला है, इसलिए खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह का होली स्पेशल सॉन्ग रिलीज हो चुका है, जो इस समय इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। कुछ ही दिनों पहले खेसारी यादव और अक्षरा सिंग का होली स्पेशल सॉन्ग 'पिठईया' को रिलीज किया गया था, इस गाने में दोनों कलाकारों ने शानदार अभिनय किया जिसको इनके फैंस खूब पंसद कर रहे हैं।
दरअसल रश्मि देसाई ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कई हैं और तस्वीरों में लिखा है मैं कल भी हंस रही थी मैं आज भी हंस रही हूँ और मैं कल भी हँसती रहूँगी। इस इंस्टाग्राम पोस्ट की तस्वीरों में रश्मि देसाई महरानी के अंदाज में दिखाई दे रही हैं और साथ में स्माइल भी कर रही हैं।
सोनी सब पर प्रसारित होने वाला शो "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" एक बहुत ही लोकप्रिय और मजदार शो है, इस शो को हर वर्ग के लोग बड़े आनंद के साथ देखते हैं। यह शो 2008 से चलता चला आ रहा है, इस शो मे 14 साल पूरे कर लिए हैं। शो मे कॉमेडी के कारण सबके बीच में काफी पॉपुलर शो बना हुआ है। शो मे मौजूद हर कलाकार अपनी कॉमेडी से सबको मनोरंजित कर देता है।