Best 5 Patriotic Movies and  Web Series: देश भक्ति पर आधारित ये 5 मूवीज और वेब सीरीज को देखे जरूर

Best 5 Patriotic Movies and  Web Series: देश भक्ति पर आधारित ये 5 मूवीज और वेब सीरीज को देखे जरूर

Best 5 Patriotic Movies and  Web Series: देश भक्ति पर आधारित ये 5 मूवीज और वेब सीरीज को देखे जरूर-

दोस्तों हमारे देश में देशभक्ति को लेकर कई सालों से फिल्मे बनती रही हैं, देश भक्ति और भारतीय सेना पर आधारित फिल्में लोगों को खूब पसंद आती हैं और लोगों के मन में देशभक्ति की भावना जाग्रत कर देती हैं। जहां पहले के समय में हमलोग दूरदर्शन पर मूवी देखते हैं लेकिन आज के समय आप डिश के माध्यम से अपनी टीवी पर कई सारी फिल्मों का आनंद एक साथ ले सकते हैं। आज का समय इंटरनेट का है, आज हर चीज स्मार्ट होती चली जा रही हैं, अब कई सारे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म मौजूद हैं जहां पर हर साल कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती रहती हैं। आज हम आपको देशभक्ति पर आधारित 5 मूवीज और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको आपको एक बार जरूर देखना चाहिये, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.शेरशाह  (Shershaah)-
कारगिल युद्ध के नायक रहे कैप्टन विक्रम बत्रा पर आधारित इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था, इस शेरशाह  (Shershaah) में मूवी में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार को बखूबी निभाया था वहीं कियारा आडवाणी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के द्वारा 
लोगों को इस फिल्म को देखने पर मजबूर कर दिया, आपने अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा है तो आप अमेजन प्राइम पर जाकर इस शेरशाह  (Shershaah) मूवी का आनंद ले सकते हैं। 

2.भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया  (Bhuj: The Pride of India)-
बॉलीवूड के बेहतरीन एक्टर अजय देवगन द्वारा भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया  (Bhuj: The Pride of India) में बेहतरीन अभिनय किया गया है, इस फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त जैसे कई बेहतरीन कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है। भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया  (Bhuj: The Pride of India) मूवी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए साल 1971 के युद्ध पर आधारित है, इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस प्रकार पाकिस्तान ने भुज के एयरफोर्स स्ट्रिप को बर्बाद कर दिया था जिसके बाद गुजरात की स्थानीय महिलाओं ने मिलकर रात भर में फिर स्ट्रिप को तैयार कर दिया। 

3.जीत की जिद (Jeet Ki Zid)-
वेब सीरीज जीत की जिद (Jeet Ki Zid) रिटायर्ड भारतीय सेना के ऑफिसर मेजर दीपेन्द्र सिंह सेंगर के ऊपर आधारित है , इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कई मेजर दीपेन्द्र सिंह सेंगर कारगिल युद्ध के दौरान पैरालाइज हो हो गए थे लकीं उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपने जज्बे और जिद के बलबूते फिर से अपनी जिंदगी को शुरू किया, इस वेब सीरीज में अमित साध ने बेहतरीन अभिनय किया है। 

4.बोस डेड/अलाइव (bose dead/alive)-
यह फिल्म भारत की आजादी के प्रमुख नायक रहे सुभाष चंद्र बोस के ऊपर आधारित है, इस फिल्म में बॉलीवूड के बेहतरीन एक्टर राजकुमार राव ने सुभास चंद्र बोस के किरदार को बखूबी निभाया है। बोस डेड/अलाइव (bose dead/alive) में नेता जी अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी गई लड़ाई के साथ-साथ उनकी मौत के रहस्य के बारे में जानकारी मिलती है, इस फिल्म को आप एमएक्स प्लेयर पर आसानी से देख सकते हैं। 

5.21 सरफरोश - सारागढ़ी 1897  (21 Sarfarosh – Saragarhi 1897)-
यह एक ड्रामा सीरीज है जिसमें सारागढ़ी की लड़ाई को दिखाया गया है, 21 सरफरोश - सारागढ़ी 1897  (21 Sarfarosh – Saragarhi 1897) में मोहित रैना मुख्य भूमिका में नजर आये हैं, इस फिल्म को आप नेटफलिक्स पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं, इस फिल्म को देखने के बाद आपके मन देशभक्ति की भावना एक बार फिर जाग उठेगी।