ये हैं क्रिकेट के कुछ अजीबोगरीब नियम, इन्हे जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान

ये हैं क्रिकेट के कुछ अजीबोगरीब नियम, इन्हे जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान

ये हैं क्रिकेट के कुछ अजीबोगरीब नियम, इन्हे जानकार आप भी हो जायेंगे हैरान-

क्रिकेट आज ऐसा शब्द बना गया जिसे हर किसी की जुबान पर रहता है, हम सभी लोगों अपने अपने फेवरेट खिलाड़ी होते हैं। लोगों को क्रिकेट खेलना आता हो या नहीं लेकिन उन्हे क्रिकेट देखना बहुत पसंद होता है। आज हम आपको क्रिकेट से जुड़े कुछ अजीबोगरीब नियम के बारे में बताएंगे जिन्हे जानकर आप भी अचम्भे मे पड़ जाएंगे तो चलिए क्रिकेट के विचित्र नियमों को जानते हैं। 

 

1. यदि कोई बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद गेंद यदि स्पाइडर कैमरे से टकरा जाती है तो उस गेंद को डेड बॉल घोषित किया जाता है और उस गेंद पर कोई रन नहीं मिलता है। 

यह भी देखें- CRICKET FACTS: क्या होते हैं खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और कैसे मिलते हैं

2. यदि फील्डिंग टीम आउट होने की अपील नहीं करती है तो अंपायर बल्लेबाज के आउट होने पर भी उसे नॉट आउट दे सकता है। 

 

3. यदि मैच के दौरान गेंद अगर खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है ऐसे में उस गेंद को डेड माना जाता है और बल्लेबाज ने दौड़कर जितने रन लिए है उतने ही उसे मिलेंगे। 

 

4. यदि विकेट गिरने के बाद 3 मिनट कोई दूसरा बल्लेबाज क्रीज पर नहीं आता है तो फीलिंग टीम की अपील पर उस बल्लेबाज को टाइम आउट कर दिया जाता है। 

 

5. यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी अन्य करणवश अंपायर की परमिशन के बिना मैदान से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को 5 रन अतिरिक्त दे दिए जाते हैं। 

 

6. जब कोई बल्लेबाज आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर गेंद को हाथ से विकेट में लगने से रोकता है तो तो वो हैडलिंग द बॉल नियम के तहत आउट करार दिया जाता है। 

यह भी देखें- ICC Asia Cup Winners List: आईसीसी एशिया कप विजेताओं की सूची

7. शॉट को मारने के बाद यदि गेंद विकेट कीपर के पीछे रखी हुए हेलमेट से टकरा जाती है तो बैटिंग टीम को 5 रन अतिरिक्त दिए जाते है। 

 

8. यदि कोई बल्लेबाज बिना अंपायर की परमिशन के रिटायर होता है तो उस बल्लेबाज को रिटायर्ड आउट माना जाता है।