आईसीसी टी20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

आईसीसी टी20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

T20 World Cup Winners List: आईसीसी टी20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची-

दोस्तों क्रिकेट आज के समय में फुटबॉल के बाद दूसरा दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, हमारे देश में क्रिकेट को धर्म के रूप मे जाना जाता है और संचिन तेंडुलकर को क्रिकेट को भगवान कहा जाता है। क्रिकेट के प्रारूपों में  टी20 मैच को इस समय सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है, पहली बार  टी20 मैच को साल 2005 में आस्ट्रेलिया और श्री लंका के बीच आयोजित किया गया था और  टी20 वर्ल्ड कप पहली बार साल 2007 में आयोजित किया गया था जिसको पहली बार हमारे देश भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर पहली बार  टी20 ट्रॉफी पर कब्जा किया था। 

यह भी देखें-ODI World Cup Winners List: वनडे इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी बार आयोजन पिछले साल 2021 में संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया गया था जिसमें फाइनल मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को हराकर पहली बार इस खिताब को जीतने में कामयाबी हासिल की थी। आज हम आपको साल 2077 से लेकर 2021 तक सभी  टी20 वर्ल्ड कप के बारे में बताने जा रहे हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

ICC T20 क्रिकेट विश्व कप विजेताओं (2007-2021) की सूची (List of ICC T20 Cricket World Cup Winners (2007-2021):

विजेता  

उपविजेता

वर्ष/मेजवान

1. भारत 

पाकिस्तान 

2007/दक्षिण अफ्रीका

2. पाकिस्तान 

श्रीलंका

2009/इंग्लैंड 

3. इंग्लैंड 

ऑस्ट्रेलिया

2010/ वेस्टइंडीज

4. वेस्टइंडीज

श्रीलंका

2012/श्रीलंका

5. श्रीलंका

भारत 

2014/बांग्लादेश

6. वेस्टइंडीज

इंग्लैंड

2016/भारत 

7. आस्ट्रेलिया

न्यू जीलैंड

2021/संयुक्त अरब अमीरात और ओमान