CRICKET FACTS: क्या होते हैं खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और कैसे मिलते हैं

CRICKET FACTS: क्या होते हैं खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और कैसे मिलते हैं

CRICKET FACTS: क्या होते हैं खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और कैसे मिलते हैं-

आप ने क्रिकेट जरूर देखा होगा, भारत में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है भारत की हर गली आपको क्रिकेट खेलते हुए बच्चे जरूर मिल जायेगे। आज हम आपको क्रिकेट खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे लिखे हुए नंबरों के बारे में बताने जा रहे है, आप भी जानना चाहते होंगे आखिर खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे लिखे हुए नंबर क्या मतलब होता और उन्हे ये नंबर कैसे मिलता है ?

 

खिलाड़ियों की जर्सी के पीछे लिखे हुए नंबर को क्रिकेट बोर्ड नहीं तय करता है बल्कि खिलाड़ी जर्सी नंबर को खिलाड़ी  खुद तय करते हैं, आपको हर खिलाड़ी की जर्सी के पीछे एक नंबर लिखा हुआ जरूर दिखता होगा दरअसल इसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता है। 

यह भी देखें- एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्य

भारत के महानतम खिलाड़ी और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की जर्सी का नंबर 10 था, इस नंबर को सचिन ने खुद चुना था इस नंबर के पीछे सचिन बताते हैं कि उनके सरनेम पर टेन आता है इसीलिए उन्होंने इस नंबर को चुना था जो उनके लिए बहुत भाग्यशाली साबित हुआ।  

 

भारत को तीनों आईसीसी ट्राफी दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जर्सी का नंबर 7 है, दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि धोनी का जन्मदिन 7 तारीख यानि 7 जुलाई को होता है और धोनी फुटबॉल को बहुत पसंद करते हैं और फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी रोनाल्डो की जर्सी का नंबर भी 7 है। 

 

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान और रन मशीन के नाम से मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली की जर्सी का नंबर 18 है। विराट कोहली की जर्सी नंबर 18 होने के पीछे की वजह उनके पिता जी हैं क्योंकि उनके पिता का निधन 18 दिसंबर 2006 को हुआ था और विराट कोहली उस समय 18 साल के थे। 

 

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर एवं सबसे तेज अर्धशतक बनाने खिलाड़ी वाले युवराज सिंह की जर्सी का नंबर 12 था, इस नंबर को चुनने के पीछे यह कारण था क्योंकि युवराज सिंह का जन्म 12 दिसंबर को रात 12 बजे हुआ और वो चंडीगढ़ में सेक्टर 12 मे रहते हैं। 

यह भी देखें- IPL Auction: ये हैं अब तक के आईपीएल के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की जर्सी का नंबर 228 है इस नंबर के पीछे की वजह यह है एक बार हार्दिक पंड्या अंडर 16 का मैच खेल रहे थे और उसी मैच में पंड्या ने 228 रन बनाकर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिला दी थी तभी  से हार्दिक पंड्या ने अपनी जर्सी के लिए 228 नंबर का चुनाव कर लिया। 

 

भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज आश्विन की जर्सी का नंबर 99 है लेकिन आश्विन को 9 नंबर अधिक पसंद था लेकिन टीम इंडिया में 9 नंबर पहले से ही पार्थिव पटेल के पास मौजूद था इसलिए उनको 99 नंबर लेना पड़ा था।