IPL 2022: इस आईपीएल में सभी टीमों के ये हो सकते हैं ओपनर बैट्समैन

IPL 2022: इस आईपीएल में सभी टीमों के ये हो सकते हैं ओपनर बैट्समैन

IPL 2022: इस आईपीएल में सभी टीमों के ये हो सकते हैं ओपनर बैट्समैन-

दोस्तों आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु में आयोजित किया गया था, जिसमें कई सारे खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये की बरसात हुई। इस बार के आईपीएल ऑक्शन में ईशान किशन को मुंबई ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा जो इस वर्ष की सबसे बड़ी धन राशि थी। आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमों के पास एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद है, जिनके दम टीमों आईपीएल खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरने वाली है, आज हम आपको आईपीएल 2022 के लिए सभी दस टीमों के संभावित ओपनर बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस बार अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देने का काम करेंगे, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

1.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-
पिछली बार के इस टीम के सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल इस टीम का हिस्सा ना होने के कारण इस बार विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत  फाफ डूप्लेसिस करने वाले हैं, हालांकि ए बी डिविलियर्स टीम में ना होने के कारण मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाज की तलाश टीम को इस बार रहने वाली है। 

यह भी देखें-Ipl auction 2022: मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की सूची

2.कोलकाता नाइट राइडर्स-
इस बार कोलकाता टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल इस टीम का हिस्सा नहीं है जिसके कारण टीम को एक नए ओपनर बल्लेबाज की तलाश रहने वाली है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार पारी की शुरुआत  वेकेंटेश अय्यर के साथ एलेक्स हेल्स या फिर अजिंक्य रहाणे कर सकते हैं। 

3.राजस्थान रॉयल्स-
आईपीएल के पहले सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को इस बार आईपीएल के दूसरे खिताब का इंतजार है जिसको पाने के लिए टीम के खिलाड़ी जीतोड़ मेहनत करने वाले हैं। इस बार  टीम के सलामी बल्लेबाज  यशस्वी जायसवाल के साथ देवदत्त पाडिक्कल नजर आने वाले हैं। 

4.पंजाब किंग्स-
अपने पहले खिताब की तलाश में पंजाब किंग्स की टीम है जो इस बार अपने इस सूखे को दूर करने की भरपूर कोशिश करने वाली है, इस बार पंजाब किंग्स की ओर से मयंक अग्रवाल के साथ शिखर धवन सलामी जोड़ी के रूप दिखाई देने वाली है। 

5.गुजरात टाइटंस-
आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने एक से एक बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, इस बार टीम की ओर से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय के नए कोई दूसरा बल्लेबाज सलामी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देने वाला है। 

6.लखनऊ सुपर जाएंट्स-
आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी  मौजूद हैं, इस बार टीम की कमान के एल राहुल के हाथों में होने वाली है, इसके पहले राहुल पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं। लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर बल्लेबाज के बात करें तो इस बार  कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करते नजर आने वाले हैं। 

7.दिल्ली कैपिटल्स-
साल 2020 की फाइनल में पहुँचने वाली दिल्ली टीम ने इस बार कई बेहतरीन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है, इस बार दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के ओपनर डेविड वार्नर को अपनी टीम में शामिल किया है जो इस बार पृथ्वी शॉ के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देने वाले हैं। 

यह भी देखें-IPL Auction: ये हैं अब तक के आईपीएल के हर सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी

8.मुंबई इंडियंस:-
सबसे ज्यादा पाँच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीम हैं, इस टीमें कई चैंपियन खिलाड़ी मौजूद हैं तो इस बार टीम को फिर से जिताने के लिए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाले हैं। मुंबई इंडियंस के ओपनर बल्लेबाजो की बात करें तो इस बार रोहित शर्मा और विकेटकीपर ईशान किशन पारी की शुरूआत करने वाले हैं। 

9.चेन्नई सुपर किंग्स-
आईपीएल की दूसरी सबसे ज्यादा सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम किया है, जो पिछले साल 2021 की चैंपियन भी है। इस बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर पारी की शुरुआत ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे करते हुए नजर आने वाले हैं। 

10.सनराइजर्स हैदराबाद-
इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में पिछली बार के दोनों ओपनर बल्लेबाज मौजूद नहीं हैं जिसके कारण इस बार लोगों को एक नई ओपनर जोड़ी देखने को मिल सकती है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार टीम की ओर से पारी की शुरुआत कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा कर सकते हैं।