IPL 2021 Kolkata Knight Riders  Full Schedule: आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सारे मैचों के बारे में पूरी जानकारी-

IPL 2021 Kolkata Knight Riders  Full Schedule: आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सारे मैचों के बारे में पूरी जानकारी-

IPL 2021 Kolkata Knight Riders  Full Schedule: आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स के सारे मैचों के बारे में पूरी जानकारी-

दोस्तों दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल 2021 से होने जा रहा है, कोरोना काल में आईपीएल को सुरक्षित आयोजित करवाना बीसीसीआई के एक चुनौती भरा काम होने वाल है। मालूम हो पिछले साल आईपीएल देश के बाहर संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया है जिसमें रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने श्रेयस की दिल्ली कैपिटल्स को पराजित करके पाँचवी बार खिताब अपने नाम किया था। आईपीएल में सबसे ज्यादा मुंबई ने पाँच बार खिताब अपने नाम किया है और दूसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है जो तीन बार इस खिताब पर कब्जा कर चुकी है। इस बार आईपीएल 2021 का शुरुआती मुकाबला पूर्व चैंपियन मुंबई का विराट कोहली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने जा रहा है जिसमें लोगों को रोमांचित मुकाबले की उम्मीद है।

 

आज हम बात करने जा रहे हैं बॉलीवूड के किंग खान शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बारे में, कोलकाता की टीम आईपीएल का खिताब 2 बार अपने नाम कर चुकी है। इस बार कोलकाता टीम की कप्तानी इंग्लैंड वन डे तीन के कप्तान ऑयन मॉर्गन के हाथों में है, और इन्ही को तीसरी बार इस टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। कोलकाता की टीम में इस बार इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल (ऑलराउंडर),  दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर बल्लेबाज), कमलेश नागरकोटी (तेज गेंदबाज),  कुलदीप यादव (स्पिनर), लॉकी फर्ग्यूसन (तेज गेंदबाज),  नितीश राणा (बल्लेबाज), प्रसिद्ध कृष्णा (तेज गेंदबाज), रिंकू सिंह (बल्लेबाज), संदीप वॉरियर (तेज गेंदबाज), शिवम मावी (तेज गेंदबाज), शुभमन गिल (बल्लेबाज), सुनील नरेन (स्पिनर), पैट कमिंस (तेज गेंदबाज), राहुल त्रिपाठी (बल्लेबाज), वरुण चक्रवर्ती (स्पिनर,) अली खान (तेज गेंदबाज), टिम सेफर्ट (विकेटकीपर बल्लेबाज), हरभजन सिंह (स्पिनर), करुण नायर (बल्लेबाज), पवन नेगी (ऑलराउंडर), वेंकटेश अय्यर (ऑलराउंडर), वैभव अरोड़ा (तेज गेंदबाज), शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर बल्लेबाज), शाकिब अल हसन (ऑलराउंडर), बेन कटिंग (ऑलराउंडर) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी टीम को पराजित करने का दम रखते हैं और कोलकाता की टीम को आईपीएल 2021 का खिताब जिताने का भी दम रखते हैं। 

 

कोलकाता नाइट राइडर्स का पहला मुकाबला 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ है, कोलकाता की टीम बैंगलोर में पाँच मुकाबले, अहमदाबाद में चार मुकाबले, चेन्नई में तीन मुकाबले मुंबई के मैदान में दो मुकाबले खेलने वाली है। आज हम कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी मुकाबलों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो शुरू करते हैं।

 

IPL 2021 में Kolkata Knight Riders पूरा शेड्यूल: तारीख, दिन, मैच और टाइमिंग- 

 

11 अप्रैल, रविवार, 7:30 PM: SRH vs KKR, चेन्नई

13 अप्रैल, मंगलवार, 7:30 PM: KKR vs MI, चेन्नई

18 अप्रैल, रविवार, 3:30 PM: RCB vs KKR, मुंबई

21 अप्रैल, बुधवार, 7:30 PM: KKR vs CSK, मुंबई

24 अप्रैल, शनिवार, 7:30 PM: RR vs KKR, मुंबई

26 अप्रैल, सोमवार, 7:30 PM: Punjab Kings vs KKR, अहमदाबाद

29 अप्रैल, गुरुवार, 7:30 PM: DC vs KKR, अहमदाबाद

3 मई, सोमवार, 7:30 PM: KKR vs RCB, अहमदाबाद

8 मई, शनिवार, 3:30 PM: KKR vs DC, अहमदाबाद

10 मई, सोमवार, 7:30 PM: MI vs KKR, बेंगलुरु

12 मई, बुधवार, 7:30 PM: CSK vs KKR, बेंगलुरु

15 मई, शनिवार, 7:30 PM: KKR vs Punjab Kings, बेंगलुरु

18 मई, मंगलवार, 7:30 PM: KKR vs RR, बेंगलुरु

21 मई, शुक्रवार, 7:30 PM: DC vs CSK, कोलकाता