Google के सीईओ सुंदर पिचाई से जुड़ी हुई रोचक जानकारी

Google के सीईओ सुंदर पिचाई से जुड़ी हुई रोचक जानकारी

Google के सीईओ सुंदर पिचाई से जुड़ी हुई रोचक जानकारी-
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल को हर कोई जानता है, हमें कुछ भी खोजना होता है तो सबसे पहले दिमाग में गूगल का नाम आता है, गूगल में दुनिया के हर चीज के बारे में जानकारी होती है। दोस्तों हम भारतीय लोग दुनिया से किसी मामले में पीछे नहीं हैं, हमारे देश में बहुत सारे लोग हैं जिन्होंने पूरी दुनिया में भारत का नाम बड़े गर्व के साथ ऊंचा किया है ,उन्ही सफल लोगों में एक नाम गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का है, इन्हे आज पूरी दुनिया जानती है, सुंदर ने कड़ी मेहनत से आज एक नए मुकाम पर पहुँच चुके हैं जिसके बारे में लोग केवल सपने ही देखते हैं। आज हम आपको गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-जानिए किस तरह से कर सकते हैं फ़ेसबुक से लाखों की कमाई

1.सुंदर पिचाई जी का जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के मदुरै शहर में हुआ था, सुंदर जी के पिता पेशे से बिजली इंजीनियर थे और सुंदर जी की माता एक स्टेनोग्राफर थी। 


2.सुंदर जी ने अपनी शुरुआती शिक्षा जवाहर विद्यालय से हुई थी और कक्षा 12 की पढ़ाई सुंदर जी ने वाना-वानी स्कूल से पूरी की थी। 


3.सुंदर पिचाई जी ने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग की पढाई भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान खड़गपुर से की है और फिर उन्हे अमेरिका में जाने के लिए स्कॉलर शिप मिली थी। 

यह भी देखें-गूगल से जुड़ी हुई रोचक जानकारी
4.अमेरिका में पहुंचकर सुंदर पिचाई जी ने  भौतिक विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर्स की पढ़ाई पूरी और फिर सुंदर जी ने व्हार्टन स्कूल ऑफ पेंसिल्वेनिया से एमबीए पूरा किया इसके बाद वो पुनः भारत लौट आये। 


5.सुंदर पिचाई जी का विवाह उनकी सहपाठी अंजली से हो गया, सुंदर जी के दो बच्चे हैं और सारे लोग अमेरिका के न्यूयार्क शहर में रहते हैं। 


6.सुंदर पिचाई जी की साल 2004 में गूगल में नौकरी लग गई जिसके कारण उन्हे अमेरिका जाना पड़ा, अमेरिका में सुंदर जी ने उत्पाद प्रबंधन, कई खोजों और नये विचारों पर काम करते रहे। 

यह भी देखें-एप्पल vs एंड्रॉयड, कौन है सबसे बेहतर
7.सुंदर पिचाई साल 2004 से अबतक गूगल मे काम कर रहे हैं, सुदंर पिचाई के अथक प्रयास से गूगल ने क्रोम, मैप, ड्राइव जैसी सुविधा लोगों को प्रदान की जिसके द्वारा लोगों को बहुत सारे काम बड़े आसान हो गए हैं। 


8.साल 2014 में गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज ने सुंदर पिचाई जी को प्रोडक्ट का हेड बना दिया, और  अल्फाबेट इंक अब गूगल के सभी प्रोडक्ट्स और कंपनियों को होल्डिंग कंपनी होगी जिसके सीईओ लैरी पेज होंगे। 


9.सुंदर पिचाई जी साल 2011 में ट्वीटर ने नौकरी के बुलाया था और सुदंर पिचाई ने गूगल छोड़ने का पूरा मन बना लिया था लेकिन गूगल ने सुंदर जी को नौकरी ना छोड़ने के लिए 305 करोड़ रुपये दिए थे। 


10.आज सुंदर पिचाई जी को हर कोई जानता है, और ये हर युवा के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं, लोग इनसे प्रेरणा लेकर कुछ बड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं।