इस देश के शाही महल में निकली है 18.50 लाख की नौकरी

इस देश के शाही महल में निकली है 18.50 लाख की नौकरी

इस देश के शाही महल में निकली है 18.50 लाख की नौकरी-
अपने देश मे यदि किसी के बोल दिया जाए कि कोई 18 लाख महिना का सैलरी पा रहा है, तो वो पहले यकीन नहीं करेगा यदि यकीन करेगा तो कहेगा कि वो किसी कंपनी में बहुत ही बड़े पद पर होगा। यदि आपसे यह बोला जाए आपको हाउसकीपर की नौकरी करने के लिए आपको 18.50 लाख रुपये कर माह मिलेंगे तो आप कहेंगे की कि क्या पागलों वाली बातें कर रहे हो, भला कोई हाउसकीपर की नौकरी के लिए 18.50 लाख रुपये देने वाला है। आपको बता दें यह बात बिल्कुल सही है लेकीन यह नौकरी आपको अपने देश भारत में नहीं बल्कि ब्रिटेन के शाही परिवार में नौकरी करनी होगी। आपको इस काम के लिए 18.50 लाख रुपये मासिक रूप से तनख्वाह मिलने वाली है। ब्रिटेन के शाही परिवार में नौकरी करने के लिए आपको उनके मापदंडों पर फिट होना जरूरी है। ब्रिटेन शाही परिवार में मे हाउसकीपर की नौकरी करने के लिए शाही परिवार की आधिकारिक वेबसाईट पर आवेदन मांगे गए हैं और इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर तय की गई है। 

यह भी देखें-दुनिया के वो मशहूर वैज्ञानिक जिनकी मौत अपने ही आविष्कार के कारण हुई

'द रॉयल हाउसहोल्ड' पर दी गई जानकारी के अनुसार शाही परिवार में हाउसकीपर की जॉब हाउसकीपर असिस्टेंट पद की नौकरी है। इस पद के लिए सलेक्ट किये व्यक्ति हो ब्रिटेन के शाही महल विंडसर कैसल (महल) में काम करने का अवसर मिलेगा। हाउसकीपर असिस्टेंट पद पर काम करने वाले व्यक्ति को सप्ताह में केवल पाँच दिन ही काम करना होगा और हफ्ते में दो अवकाश भी मिलेंगे, इसके अलावा इस पद पर काम करने वाले व्यक्ति को सालाना 33 दिन की छुट्टियाँ अगल से प्रदान की जायेंगी। 

यह भी देखें-भारत के अलावा इस देश में है अमरनाथ जैसी गुफा

ब्रिटेन के शाही परिवार में हाउसकीपर असिस्टेंट पर काम करने वाले व्यक्ति को 18.50 लाख रुपये महीने के अलावा रहने और खाने का खर्च भी शाही परिवार वहन करेगा, इसके अलावा कोई विदेश की यात्रा पर जाता है तो उसका भी खर्चा शाही परिवार की ओर से दिया जाने वाला है। शाही परिवार में हाउसकीपर असिस्टेंट पद पर काम करने वाले व्यक्ति को अंग्रेजी और गणित भाषा में पढ़ा लिखा होना चाहिये यानि उसे इन दोनों की अच्छी जानकारी होनी चाहिये। 

यह भी देखें-आपके पास हैं 25 पैसे के सिक्के तो आप बन सकते हैं लखपति

ब्रिटेन के शाही परिवार में हाउसकीपर असिस्टेंट पर काम करने वाले व्यक्ति को सबसे पहले 13 माह की ट्रैनिंग से गुजरना होगा, उसके बाद उसे शाही महल में स्थायी कर्मचारी के रूप में शामिल कर लिया जाएगा। हाउस कीपर के पद पर काम करने वाले व्यक्ति हो शाही परिवार के अलग-अलग स्थानों पर पर भी भेजा जा सकता है। इस पद पर चयनित किये उम्मीदवार को शाही महल के अंदर साफ सफाई का काम करना पड़ेगा और महल के अंदर रखी हुई वस्तुओं की देखभाल करने की जिम्मेदारी होगी।