जानिए किस तरह से कर सकते हैं फ़ेसबुक से लाखों की कमाई

जानिए किस तरह से कर सकते हैं फ़ेसबुक से लाखों की कमाई

जानिए किस तरह से कर सकते हैं फ़ेसबुक से लाखों की कमाई-
दोस्तों आज से समय में सबसे बड़ी चीज पैसा है, हर कोई पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करता है कुछ लोग तो अच्छे पैसे कमा लेते हैं लेकिन बहुत सारे लोग कुछ ही पैसे कमा पाते हैं यदि आप भी चाहते हैं कि आप भी महीने के लाख रुपये कमाये तो आज की जानकारी आपके लिए है। दोस्तों फ़ेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है, दुनिया में अधिकतर लोग फ़ेसबुक का इस्तेमाल करते है और आप भी फ़ेसबुक जरूर इस्तेमाल करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फ़ेसबुक के जरिए अच्छी कमाई भी कर सकते है और आपको कहीं नौकरी करने की भी जरूरत नहीं होने वाली है। आज के समय में फ़ेसबुक मनोरंजन के साथ-साथ कमाई करने का भी एक बेहतरीन प्लेटफार्म बन चुका है। आज हम आपको Facebook in-stream Ads के बारे में बताने जा रहे हैं इस तरीके से आप भी कमाई कर सकते हैं तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-फ़ेसबुक पर Fake ID का पता कैसे लगाएं
क्या होती है Facebook in-stream Ads-
दोस्तों इस समय हर कोई फ़ेसबुक का उपयोग जरूर करता है इसलिए फ़ेसबुक पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा रहता है। फ़ेसबुक पर अब फ़ोटोज़ के साथ वीडियोज़ भी अपलोड की जाने लगी है, आप भी फ़ेसबुक पर विडिओ अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं क्योंकि फ़ेसबुक पर 
अन्य प्लेटफार्म की तुलना में अधिक लोग रहते हैं और आज का समय वीडियो का समय है हर कोई वीडियो अपलोड कर रहा है यदि आप भी अच्छी वीडियो अपलोड करते हैं तो उसे वायरल होने में कुछ ही समय लगता है। फ़ेसबुक आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो पर ads दिखाता है और इन्ही ads के माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं तो इस प्रकार आप भी फ़ेसबुक द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

 

कैसे फ़ेसबुक से पैसे कमाये-
फ़ेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको फ़ेसबुक पर एक पेज बनाना होगा और इसी पेज पर फ़ेसबुक ads देगा। आपको अपने फ़ेसबुक पेज पर ऐसा कंटेन्ट डालना है जिसको लोग देखना पसंद करें और आपके पेज पर लाइक और फालों करने वालों की संख्या बढ़ती चली जाये। यदि आप चाहे तो अपने पेज को फ़ेसबुक पर पैसे देकर बूस्ट भी कर सकते हैं यानि आप पेड लाइक पा सकते हैं जैसे ही आपके फ़ेसबुक पेज पर 10 हजार से अधिक लाइक हो जायेंगे और आपका पेज एक महीने से अधिक पुराना हो जायेगा तो इसके बाद आपको Facebook in-stream Ads के लिए अप्लाई करना होगा, जैसे ही फ़ेसबुक आपके पेज को in-stream Ads के लिए अप्रूव कर देगा फिर आपके वीडियो पर फ़ेसबुक ads दिखाने लगता है और इन्ही ads के द्वारा फ़ेसबुक आपको पैसे देने वाला है। 

यह भी देखें-Social Media के फायदे और नुकसान

फेसबुक in-stream Ads के लिए कुछ शर्तें-
फ़ेसबुक द्वारा अपने पेज पर अपलोड किए वीडियो पर ads पाने के लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा। आपका फ़ेसबुक पेज कम से कम 30 दिनों का पुराना होना चाहिये, आपके पेज पर अपलोड किये गए वीडियो कम से कम तीन मिनट के जरूर होने चाहिये। आपके फ़ेसबुक पेज पर सभी वीडियो को जोड़कर 1 मिनट में 30 हजार व्यूज जरूर होने चाहिये यदि आप इन सारी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप अपने पेज को in-stream Ads के लिए फ़ेसबुक के पास भेज सकते हैं। फ़ेसबुक द्वारा जैसे ही in-stream Ads का अप्रूवल मिल जायेगा वैसे ही फ़ेसबुक द्वारा आपके खाते के बारे में जानकारी मांगी जाएगी। फ़ेसबुक हर महीने की कमाई उस महीने के 30 दिन बाद आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जायेगी। 

यह भी देखें-FACEBOOK के रोचक तथ्य

In-stream Ads के कुछ जरूरी नियम-
फ़ेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करते समय आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना होता है, आप अपने पेज पर किसी की कॉपीराइट वीडियो को अपलोड नहीं कर सकते हैं आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो ओरिजिनल होनी चाहिये। फ़ेसबुक पेज पर आपके द्वारा अपलोड की वीडियो की लंबाई कम से कम तीन मिनट जरूर होनी चाहिये, आपके वीडियो में कोई भी आपत्तिजनक चीज नहीं होनी चाहिये। आपके द्वारा अपने पेज पर अपलोड की गई वीडियो को पहले फ़ेसबुक review करता है और फिर review होने के बाद आपके वीडियो पर ads आना शुरू हो जाते हैं और आप ads के द्वारा अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन यदि आप फ़ेसबुक क नियमों को तोड़ते हैं तो फ़ेसबुक ads को बैन भी कर सकता है और आपके वीडियो पर कॉपीराइट स्ट्राइक भी आ सकता है, इसलिए वीडियो बनाते समय में आपको सावधानी अपनाने की जरूरत होती है। तो आप जान गए होंगे कि किस तरह आप फ़ेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।