आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सुंदर संसद भवन के बारें में, देख कर आप भी हो जायेंगे दीवाने

आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सुंदर संसद भवन के बारें में, देख कर आप भी हो जायेंगे दीवाने

आइए जानते हैं दुनिया के कुछ सुंदर संसद भवन के बारें में, देख कर आप भी हो जायेंगे दीवाने-
वर्तमान समय में दुनिया में 195 देश मौजूद हैं और इसमें से 193 देश संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य हैं, जो दो देश सदस्य नहीं हैं उनके नाम वेटिकन सिटी और ताइवान है। संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल होने वाला अंतिम देश दक्षिणी सूडान था जो साल 2011 में इसका हिस्सा बना था। हर देश के पास उसका एक संसद भवन होता है जहां पर उस देश में पार्लियामेंट के सदस्य मौजूद होते हैं और देश को चलाने के लिए नई-नई नीतियाँ और कानून बनाए जाते हैं। भारत में भी संसद भवन मौजूद है जोकि देश की राजधानी नई दिल्ली में है लेकिन आने वाली 10 दिसंबर को देश के प्रधान मंत्री नई संसद भवन का शिलान्यास करने जा रहे हैं जो पहले संसद भवन की तुलना में और अधिक सुंदर एंव सुरक्षा के लिहाज से और मजबूत होने वाली है और इस नए संसद भवन में पहले की तुलना में और अधिक सदस्यों के बैठने की व्यवस्था होने वाली है। वैसे दुनिया के हर देश के पास उसका संसद भवन मौजूद होता है लेकिन कुछ देशों के बहुत सुंदर संसद भवन मौजूद हैं, आज हम आपको दुनिया के कुछ सुंदर संसद भवन के बारे में बताने जा रहें हैं जिनको देखकर आप भी आश्चर्यचकित हो जाने वाले हैं तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-दुनिया का एक ऐसा देश जहां पर पुरुष और महिलाओं का एक जैसा है पहनावा

1.इंग्लैंड का संसद भवन-
इंग्लैंड के संसद भवन को पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर कहा जाता है, यह संसद भवन ब्रिटेन की मशहूर नदी टेम्स के किनारे बना हुआ है। पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर को चार्ल्स बेरी और अगस्टस वेल्बी पुगिन ने डिजाइन किया था। पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर को साल 1987  में यूनेस्को की सूची में शामिल किया जा चुका है, पैलेस ऑफ वेस्टमिंस्टर में तीन टावर लगे हुए हैं जिनको एलिजाबेथ टावर, न्यू पैलेस और हाउस ऑफ कॉमन्स के नाम से जाना जाता है। 

2.जर्मनी का संसद भवन-
जर्मनी के पास भी दुनिया का खूबसूरत संसद भवन मौजूद है, जर्मनी का संसद भवन देश की राजधानी बर्लिन में मौजूद है, जर्मनी के संसद भवन को साल 1884 से लेकर 1889 के बीच में बनाया गया था, जब हिटलर जर्मनी का तानाशाह हुआ करता था तब उसने इस संसद भवन में बहुत सारे बदलाव करवायें थे, लेकिन आज भी यह दुनिया के खूबसूरत संसद भवन में में से एक है। 

यह भी देखें-जानिये एशिया के सबसे छोटे देश के बारे में रोचक जानकारी

3.रोमानिया का संसद भवन-
रोमानिया का संसद भवन भी देखने में एक सुंदर इमारत दिखाई देता है, यह भवन रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में मौजूद है इस भवन को  वास्तुकार एन्का पेट्रिशिया ने डिजाइन दिया था। रोमानिया का संसद भवन के कुछ भाग में अंदर से संगमरमर लगा हुआ है जिसके कारण इस भवन की खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है, आपको जानकर हैरानी होगी कि इस संसद भवन के अंदर 8 सुरंग मौजूद हैं जिनका उपयोग आपातकाल की स्थित में बाहर निकलने के लिए किया जा सके इसलिए बनाया गया है। 

4.बांग्लादेश का संसद भवन-
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश कभी पाकिस्तान का हिस्सा हुआ करता है जिसको पहले पूर्वी पाकिस्तान के नाम से जाना जाता था। भारत ने पाकिस्तान से साल 1972 से आजाद करके बांग्लादेश का निर्माण कराया था। बांग्लादेश का संसद भवन भी एक बेहद खूबसूरत संसद भवन है बांग्लादेश की संसद भवन बाहर से देखने पर एक ही बिल्डिंग दिखाई देती है लेकिन अंदर से इसकी इमारत में 8 बिल्डिंग को जोड़कर बनाया गया है। 

यह भी देखें-भारत के ऐसी जगह जहां पर भारतीयों का प्रवेश प्रतिबंधित है

5.श्रीलंका का संसद भवन-
भारत के दक्षिणी छोर पर मौजूद छोटा सा देश श्रीलंका अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, श्रीलंका की तरह इस देश की संसद भवन भी बहुत खूबसूरत बना हुआ है। श्रीलंका के संसद भवन को वास्तुविद जोफ्री बावा के द्वारा बनवाया गया था, यह संसद भवन एक झील के निकट बना हुआ है जिसके कारण इसकी खूबसूरती और अधिक बढ़ जाती है।