Holi 2022: इस होली करें ये खास उपाय, घर की परेशानियाँ होंगी दूर

Holi 2022: इस होली करें ये खास उपाय, घर की परेशानियाँ होंगी दूर

Holi 2022: इस होली करें ये खास उपाय, घर की परेशानियाँ होंगी दूर-

भारत में भी इस त्यौहार को सभी वर्गो के लोग बहुत व्यापक रूप में मानते है, इस होली के त्यौहार को में इतनी मिठास है की लोगो की वर्षों पुरानी दुश्मनी भी इस दिन दोस्ती में बदल जाती है। इसीलिए होली को खुशियों का त्यौहार भी कहा गया है, ऐसा माना जाता है कि होली का त्योहार हजारों सालो से मनाया जा रहा है, होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस साल की होली बहुत ही विशेष होने वाली है, इस साल का होलिका दहन 17  मार्च को होने वाला है और 18  मार्च हो रंग खेला जायेगा।

यह भी देखें-Holi 2022: इस होली घर के वास्तु दोष को दूर करने और धन लाभ के लिए जरूर करें ये उपाय

दोस्तों आज के समय हर कोई किसी ना किसी परेशानी से घिरा हुआ रहता है जिसके कारण व्यक्ति कई सारे उपाय करता है, वास्तु और ज्योतिष की माने तो होली के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं जिनको करने से परेशानियों से मुक्ति मिलती है और आर्थिक लाभ भी मिलता है तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय जिनको इस होली में जरूर करना  चाहिये, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-Holi 2022 Shubh Yog: इस होली बन रहे हैं कई सारे शुभ योग, होलिका दहन ना करें ये गलतियाँ

1. होली के दिन होलिका की अग्नि में घी में भिगोई हुई पांच लौंग,पांच बताशे और एक पान का पत्ता चढ़ाना चाहिये और भगवान विष्णु जी का ध्यान करते हुए होलिका की परिक्रमा करनी चाहिये इससे परिवार में शांति का माहौल बना रहता है और आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलती है। 

 

2. होली के दिन आपको अपनी दुकान के मुख्य द्वार पर गुलाल डालना चाहिये और चौमुखी दीप जलाने चाहिये इससे माता लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और व्यापार में होने वाले नुकसान से मुक्ति मिलती है और धन लाभ भी होता है। 

 

3. यदि आपके घर में कोई न कोई बीमार बना रहता है तो इस होली आपको होलिका की थोड़ी राख को किसी कपड़े में लपेटकर बीमार व्यक्ति के तकिये ने नीचे रख देने से उसको बीमारी से जल्द ही मुक्ति मिल जाती है। 

 

4. यदि आप डर लगता है या फिर आपको सोते समय बुरे स्वप्न आते हैं तो आपको होली के दिन एक जूट वाला नारियल,काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से आपको डर और बुरे स्वप्न से आजादी मिल जाती है। 

 

5. यदि आपके घर में नकारात्मकता का वास बना रहता है जिसके कारण घर के सभी लोग परेशान रहते हैं तो आपको इससे मुक्ति पाने के लिए  होली की थोड़ी-सी अग्नि को अपने घर ले आएं और पूरे घर में उसे घुमाकर अपने घर के आग्नेय कोण में उस अग्नि को तांबे या मिट्टी के पात्र में रख देना चाहिये इससे घर की सारी नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और घर में फिर से खुशहाली आ जाती है। 

 

6. होली के दिन उड़द की दाल से बने हुए दही बड़े और जलेबी को सफाई कर्मी को दाल करने से आपको जल्द ही स्वास्थ्य लाभ मिलता है और आपकी सारी परेशानियाँ दूर हो जाती हैं। 

 

7. होली की रात में 12 बजे किसी पीपल के नीचे घी का दिया जलाया जाए और उसकी परिक्रमा कर ली जाए तो इससे भाग्य उदय होने लगता है और व्यक्ति का बुरा समय दूर होने लगता है। 

 

8. होली के समय उपाय करने से बहुत फल मिलता है, होली दहन के समय पूरे परिवार के साथ होलिका की सात बार परिक्रमा करने से तथा होलिका दहन में चना, मटर, गेंहू, अलसी आदि चीजें डालने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है एवं धन की प्राप्ति होती है। 

 

9. होली में अपने हाथों से गोबर के उपले बनाकर और फिर इन उपलों को बहने अपनी भाई के सिर के ऊपर से सात बार होलिका दहन में दाल देती हैं तो इससे उसके भाई पर पड़ने वाली सारी बुरी नजर दूर चली जाती है। 

 

10. होलिका दहन के समय यदि होलिका में कपूर डाला जाता है तो इससे आसपास मौजूद हानिकारक किटाणु नष्ट हो जाते हैं और वातावरण शुद्ध हो जाता है।