जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि पर प्रवेश करते हैं उसको हमलोग संक्रांति के नाम से जानते हैं, जब सूर्य देव धनु राशि पर प्रवेश करते हैं तो इसको धनु संक्रांति के नाम से जाना जाता है। धनु राशि को बृहस्पति की आग्नेय राशि है और जब सूर्य इस राशि में प्रवेश करत है तो इसके नकारात्मक प्रभाव होते हैं इससे कई तरह की परेशानियाँ जन्म लेने लगती है। धनु राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास का महिना शुरू हो जाता है, इस दौरान मांगलिक कार्यों को करने के मनाही होती है, इस बार खरमास का महिना 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 14 जनवरी तक चलने वाला है, इस दौरान आपको शुभ कामों करने से बचना चाहिये।