ॐ जय जगदीश हरे, स्वामी जय जगदीश हरे । भक्त जनों के संकट, दास जनों के संकट, क्षण में दूर करे ॥ ॥ ॐ जय जगदीश हरे..॥
कोई लाख करे चतुरायी, करम का लेख मिटे ना रे भाई, करम का लेख मिटे ना रे भाई ॥ जरा समझो इसकी सच्चाई रे, करम का लेख मिटे ना रे भाई ॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा... (श्री गणेशजी की आरती)
पार ना लगोगे श्री राम के बिना, राम ना मिलेगे हनुमान के बिना। राम ना मिलेगे हनुमान के बिना, श्री राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
आरती बाल कृष्ण की कीजै, अपना जन्म सफल कर लीजै ॥ श्री यशोदा का परम दुलारा, बाबा के अँखियन का तारा । गोपियन के प्राणन से प्यारा, इन पर प्राण न्योछावर कीजै ॥ ॥आरती बाल कृष्ण की कीजै...॥