Diwali Special 2022: दिवाली में सफाई करते समय यदि मिल जाए ये 5 चीजें, तो किस्मत बदलने का है संकेत

Diwali Special 2022: दिवाली में सफाई करते समय यदि मिल जाए ये 5 चीजें, तो किस्मत बदलने का है संकेत

Diwali Special 2022: दिवाली में सफाई करते समय यदि मिल जाए ये 5 चीजें, तो किस्मत बदलने का है संकेत-

दिवाली का त्योहार हमारे हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा त्योहार होता है, इस त्योहार का इंतजार हम लोग महीने पहले से करते हैं और दिवाली के दौरान अपने घरों को सजाकर माता लक्ष्मी जी और गणेश एवं कुबेर के आगमन के लिए तैयार करते हैं। दिवाली का त्योहार पाँच दिनों का होता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और फिर नरक चतुर्दशी जिसको हम लोग छोटी दिवाली के नाम से भी जानते हैं होती है इसके बाद दिवाली का दिन आता है दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और फिर पाँचवे दिन भैया दूज का त्योहार होता है जिसके साथ दिवाली के त्योहार की समाप्ति हो जाती है। 

 

दिवाली आने से पहले हम अपने घरों की सफाई करते हैं, घर के हर कोने को अच्छी तरह से साफ करने के बाद फिर घर की पुताई आदि की जाती हैं, दिवाली में हम अपने घरों को नया जैसा बनाते हैं ताकि हमारे घर मे लक्ष्मी जी का आगमन हो और लक्ष्मी जी हमारी सारी परेशानियों को खत्म कर दे, ज्योतिष शास्त्र की माने तो दिवाली के पहले घर की सफाई के दौरान यदि आपको ये 5 चीजें मिलती हैं तो यह आपकी किस्मत बदलने का संकेत होती है, आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें- Diwali Special 2022: इस दिवाली में माता लक्ष्मी जी की इन मंत्रों से करे पूजा, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा

1.मोरपंख या बाँसुरी का मिलना-
दिवाली की सफाई के दौरान यदि आपको अपने घर में मोरपंख या फिर बाँसुरी मिल जाती है तो यह भी आपके लिये बेहद शुभ होता है, इसके मिलने का अर्थ है कि आप पर भगवान की कृपा बरसने वाली है और आपको कष्टों से छुटकारा मिलने वाला है। 


2.पोटली में रखे चावल का मिलना-
दिवाली से पहले घर की सफाई के दौरान यदि आपको किसी पोटली में चावल रखे हुए मिल जाते हैं तो यह भी आपके बेहद शुभ फल लेकर आने वाला संकेत होता है, इसका अर्थ जल्द ही आपकी किस्मत पलटने वाली है और आप पर ईश्वर की कृपा बनी रहने वाली है। 


3.लाल कोरा कपड़ा मिलना-
दिवाली की सफाई के दौरान अगर आपको लाल कोरा कपड़ा मिल जाए तो यह भी बहुत शुभ होता है. यह आपके अच्छे दिन शुरू होने के संकेत देता है, इसके साथ लक्ष्मी जी आप पर प्रसन्न रहने वाली हैं जिसके चलते आपको कई सारे लाभ मिलने वाले हैं। 


4.पर्स नोट या सिक्के मिलन-
दिवाली की सफाई के दौरान यदि आपको कोई पर्स मिलती है और उस पर्स में सिक्के या फिर नोट मिलती हैं तो आपको इन पैसों को मंदिर में दान कर देना चाहिए, इससे आप पर माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है और आपके सारे दुख दूर हो जाते हैं। 

यह भी देखें- Diwali Special 2022: दिवाली में इन जगह पर जरूर जलाये दीपक, माता लक्ष्मी की होगी कृपा

5.शंख या फिर कौड़ी मिलना-
दोस्तों कौड़ियाँ माता लक्ष्मी जी को बेहद प्रिय होती हैं यदि आप दिवाली की सफाई कर रहे हैं और आपको घर में कौड़ी या फिर शंख मिल जाता है तो ये आपके लिये बेहद शुभ होता हैं इसका अर्थ है जल्द है लक्ष्मी जी कृपा से आपको आर्थिक परेशानियों से मुक्ति मिलने वाली है और आपके दुखों का अंत होने वाला है।