Diwali Special 2022:  दिवाली में इन जगह पर जरूर जलाये दीपक, माता लक्ष्मी की होगी कृपा

Diwali Special 2022:  दिवाली में इन जगह पर जरूर जलाये दीपक, माता लक्ष्मी की होगी कृपा

Diwali Special 2022:  दिवाली में इन जगह पर जरूर जलाये दीपक, माता लक्ष्मी की होगी कृपा-

दिवाली का त्योहार हमारे हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा त्योहार होता है, इस त्योहार का इंतजार हम लोग महीने पहले से करते हैं और दिवाली के दौरान अपने घरों को सजाकर माता लक्ष्मी जी और गणेश एवं कुबेर के आगमन के लिए तैयार करते हैं। दिवाली का त्योहार पाँच दिनों का होता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और फिर नरक चतुर्दशी जिसको हम लोग छोटी दिवाली के नाम से भी जानते हैं होती है इसके बाद दिवाली का दिन आता है दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और फिर पाँचवे दिन भैया दूज का त्योहार होता है जिसके साथ दिवाली के त्योहार की समाप्ति हो जाती है। 

 

दिवाली की शांम को हम लोग अपने घरों में दीपक जलाते हैं और माता लक्ष्मी जी के आगमन की प्रतीक्षा करते हैं, दिवाली में दीपक जलाने को लेकर भी कुछ नियम होते हैं यदि हम नियमों को ध्यान में नहीं रखते हैं तो माता लक्ष्मी हमसे रुष्ट हो जाती हैं और हमें उनका आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है। आज हम आपको दिवाली के दौरान कहां-कहां दीपक जलाने चाहिये उसके बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिये तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.घर के मुख्य द्वार-

1.घर के मुख्य द्वार-
दिवाली की शाम को हमको अपने घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीपक जरूर जलाना चाहिये, इससे माता लक्ष्मी का आगमन आपके घर में होता है और माता लक्ष्मी आपके घर के खाली भंडार को खुशियों से भर देती हैं। 

 

2.पड़ोसी के घर-

2.पड़ोसी के घर-
दिवाली की शाम को अपने घर में पूजा करने के बाद एक दीपक पड़ोसी के घर पर जरूर रखना चाहिये इससे किसी तरह पैदा हुई अनबन दूर हो जाती है और पड़ोसी से आपके रिश्ते मधुर बने रहते हैं। 

 

3.पितरों को करें समर्पित दीया-

3.पितरों को करें समर्पित दीया-
दिवाली के शुभ अवसर आपको अपने पितरों को भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिये और अपने कुलदेवता या फिर कुलदेवी के समक्ष एक दीपक जरूर जलाना चाहिये इससे हमें अपने पितरों का आशीर्वाद जरूर मिलता है। 

 

4.तुलसी के पास-

4.तुलसी के पास-
दिवाली के शाम को माता तुलसी की भी पूजा करनी चाहिये और तुलसी के पास भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से आपके घर में सुख और समृद्धि का वास हमेशा बना रहता है। 

 

5.पीपल के नीचे-

5.पीपल के नीचे-
दिवाली की शाम यदि आपके घर के निकट पीपल का पेड़ है तो आपको उसके नीचे भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिये, पीपल के नीच दीया जलाने के बाद आपको इस बात का ध्यान देना चाहिये कि आपको पीछे मुड़कर बिल्कुल भी नहीं देखना है। 

 

6.मंदिर-

6.मंदिर-
दिवाली का समय बहुत ही पवित्र होता है, इस दौरान हमें अपने घर के मंदिर में दीपक जरूर जलाना चाहिये, माता लक्ष्मी का पूजन करते समय उनके सामने अखंड ज्योति अवश्य जलायी जानी चाहिये और यह दिया सारी रात जलते रहना चाहिये तभी लक्ष्मी जी का आशीर्वाद हमें प्राप्त होगा। 

 

7.नल के समीप-

7.नल के समीप-
दिवाली की शाम को आपको अपने घर के नल के पास में भी दीपक जरूर जलाना चाहिये, नल के पास दीपक रखना शुभ होता है और ऐसा करने से आपके घर में हमेशा अन्न का भंडार भरा रहता है।

 

8.पास के चौराहे पर-

8.पास के चौराहे पर-
दिवाली की शाम को आपको अपने घर के पास मौजूद चौराहे पर भी एक दीपक जरूर जलाना चाहिये ऐसा करने से आपके घर में सकरात्मकता का माहौल बना रहता है और आपके घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है। 

 

 

नोट- इस में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें, इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।