Diwali Special 2022: इस दिवाली में माता लक्ष्मी जी की इन मंत्रों से करे पूजा, लक्ष्मी जी की बरसेगी कृपा-
दिवाली का त्योहार हमारे हिन्दू धर्म में सबसे बड़ा त्योहार होता है, इस त्योहार का इंतजार हम लोग महीने पहले से करते हैं और दिवाली के दौरान अपने घरों को सजाकर माता लक्ष्मी जी और गणेश एवं कुबेर के आगमन के लिए तैयार करते हैं। दिवाली का त्योहार पाँच दिनों का होता है जिसकी शुरुआत धनतेरस से हो जाती है और फिर नरक चतुर्दशी जिसको हम लोग छोटी दिवाली के नाम से भी जानते हैं होती है इसके बाद दिवाली का दिन आता है दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा और फिर पाँचवे दिन भैया दूज का त्योहार होता है जिसके साथ दिवाली के त्योहार की समाप्ति हो जाती है।
दिवाली के दिन शाम को माता लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा की जाती है, लक्ष्मी को हम लोग धन की देवी के नाम से जानते हैं और दिवाली पर लक्ष्मी जी पूजा करने से हमें मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। दिवाली पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए कुछ मंत्रों का जाप कर सकते हैं, आज हम आपको लक्ष्मी जी के कुछ मंत्रों को बताने जा रहे हैं जिनको इस दिवाली के दौरान पूजा करते समय जरूर पढ़ना चाहिये।
मां लक्ष्मी के प्रिय मंत्र

महालक्ष्मी मंत्र
ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मयै नमः।।

श्री लक्ष्मी बीज मंत्र
ॐ ह्रीं श्रीं लक्ष्मीभयो नमः॥

अर्घ्य मंत्र
क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते।
सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नम:।।

निवेदन मंत्र
सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता।
सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस।।
