महात्मा बुद्ध को एशिया का ज्योति पुंज कहा जाता है, जिन्होंने अपने विचारों से पूरे संसार को प्रकाशमान किया है। गौतम बुद्ध को महात्मा बुद्धम सिद्धार्थ आदि नामों से भी जाना जाता है, महात्मा बुद्ध का जन्म शाक्य कुल के राजा शुद्धोधन के घर में हुआ था, सिद्धार्थ जी माता का नाम महामाया था। गौतम बुद्ध जी की माता जी का निधन सिद्धार्थ के जन्म के सातवें दिन ही हो गया था जिसके बाद सिद्धार्थ जी का पालन पोषण महाप्रजापती गौतमी द्वारा किया गया था। सिद्धार्थ का विवाह यशोधरा के साथ हुआ और इनके एक पुत्र भी हुआ जिनका नाम राहुल था।