कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे,
जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे,
रूबरू करके कभी अपने महकते सुर्ख होंठ,
एक दो पल के लिए गुलदान कर देगा मुझे।
जब कठिन समय आता तब ही कायर और बहादुर व्यक्तियों के बीच में अंतर पता चलता है क्योंकि कायर व्यक्ति मुसीबत में बहाना खोजते हैं और बहादुर व्यक्ति मुसीबत से निकलने का रास्ता खोजते हैं।
Najar-Najar Mein Utarna Kamaal Hota Hai,
Nafas-Nafas Mein Bikharna Kamaal Hota Hai,
नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,