कब वो ज़ाहिर होगा और हैरान कर देगा मुझे,
जितनी भी मुश्किल में हूँ आसान कर देगा मुझे,
रूबरू करके कभी अपने महकते सुर्ख होंठ,
एक दो पल के लिए गुलदान कर देगा मुझे।
Koi Ghazal Suna Kar Kya Karna,Yun Baat Badakar Kya Karna.
Tum Mere The Tum Mere Ho,Duniya Ko Batakar Kya Karna.
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,दुनिया को बता कर क्या करना।
yoon aaye jindagee mein ki khushee mil gaee,
mushkil raahon mein chalane kee vajah mil gaee,
यूं आये जिंदगी में कि ख़ुशी मिल गई,
मुश्किल राहों में चलने की वजह मिल गई,