कहानी से सीख- इस कहानी के माध्यम से हमें यह सीख मिलती है, हमें हमेशा सत्य का साथ देना क्योंकि सत्य बोलने वाला व्यक्ति परेशान हो सकता है लेकिन पराजित कभी नहीं हो सकता है।
किसी भी कीमत पर बल का प्रयोग ना करना काल्पनिक आदर्श है और नया आन्दोलन जो देश में शुरू हुआ है और जिसके आरम्भ की हम चेतावनी दे चुके हैं वो गुरु गोबिंद सिंह और शिवाजी, कमाल पाशा और राजा खान , वाशिंगटन और गैरीबाल्डी , लाफायेतटे और लेनिन के आदर्शों से प्रेरित है।
Koi Ghazal Suna Kar Kya Karna,Yun Baat Badakar Kya Karna.
Tum Mere The Tum Mere Ho,Duniya Ko Batakar Kya Karna.
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,दुनिया को बता कर क्या करना।