Unlock 6.0 Guidelines:आज से देश मे लागू हुआ अनलॉक 6.0, जानिये कहां-कहां मिली छूट,

Unlock 6.0 Guidelines:आज से देश मे लागू हुआ अनलॉक 6.0, जानिये कहां-कहां  मिली छूट,

Unlock 6.0 Guidelines:आज से देश मे लागू हुआ अनलॉक 6.0, जानिये कहां-कहां मिली छूट-
पूरी दुनिया में अभी भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है दुनिया के कई देश अभी भी इस बीमारी के गिरफ्त में हैं। दुनिया मे लाखों के संख्या में कोरोना के मरीज आ रहे हैं, हमारे देश में रोजाना हजारों मरीज कोरोना के मिल रहे हैं लेकीन राहत देने वाली बात यह है कि कोरोना की रिकवरी रेट में सुधार हुआ है यानि जितने मरीज मिल रहे हैं उससे अधिक लोग कोरोना की जंग जीत रहे हैं। दोस्तों आज से देश मे अनलॉक 6.0 शुरू हो गया है, पूरे देश में केवल कंटेंटमेंट जोन के बाहर सभी गतिविधियों को शुरू कर दिया गया है। ग्रह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक पिछले महीने शुरू की गई अनलॉक 5.0 की प्रक्रिया इस बार अनलॉक 6.0 में भी लागू रहेगी। मालूम देश में 22 मार्च से लॉकडाउन का प्रक्रिया शुरू हुई जो मई महीने के अंत तक चली थी इसके बाद देश में जून माह से अनलॉक के प्रक्रिया चल रही है जिसका छठा चरण आज से देश भर में लागू हो गया है। 

यह भी देखें-क्या होता है वैक्सीन और मेडिसिन में मुख्य अंतर

आज से शुरू हो रहे अनलॉक 6.0 में देश की राजधानी दिल्ली में बसें अपनी पूरी क्षमता के अनुसार चल सकेंगी, बस में सफर करने के लिए यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा इसके अतिरिक्त लोगों को समाजिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा। दिल्ली में लोगों को बसों मे खड़े होकर सफर करने की अनुमति प्रदान नहीं की गई है। 

यह भी देखें-कोरोना काल में इन पाँच चीजों से बढ़ाये इम्यूनिटी और रखें खुद को बीमारियों से दूर

आर्थिक राजधानी मुंबई में केवल पश्चिम रेलवे को छोड़कर मुंबई मे लोकल ट्रेन की इजाजत मिल गई है इसके अलावा दिल्ली से दूसरे राज्यों में जाने वाली बसों का संचालन भी आज से शुरू हो जायेगा। मुंबई में आज से 610 लोकल ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा इसमे सेंट्रल रेलवे की 314 और पश्चिम रेलवे की 296 ट्रेन चलेंगी। मालूम हो कोरोना वायरस के पहले मुंबई में कुल 3,141 लोकल ट्रेन चलाई जा रही थी। 

यह भी देखें-जानिए कैसे कोरोना की रिपोर्ट गलत आ जाती है ?

टूरिस्ट प्लेस गोवा में आज से कसीनो अपनी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे, मार्च से गोवा में कसीनो का संचालन बंद था। उत्तर प्रदेश में आज दुधवा टाइगर रिजर्व फिर से लोगों के लिए खुलने जा रहा है, लोगों को कडे नियमों के साथ पार्क जाने की अनुमति प्रदान की जायेगी। देश के असम राज्य में स्थित काजीरंगा पार्क को आज से पुनः खोल दिया गया है इसके अलावा इस पार्क में लोग हाथी सफारी का आनंद ले सकेंगे। हिन्दू धर्म के पवित्र स्थानों में से एक माता वैष्णो देवी के द्वार  में आज से रोजाना 15,000 लोग दर्शन के लिए जा सकेंगे मालूम हो के पहले मंदिर में केवल 7000 लोगों को ही जाने की अनुमति प्रदान की गई थी।