इन 8 तरीको से खुद को आकर्षक बनाये

इन 8 तरीको से खुद को आकर्षक बनाये

इन 8 तरीको से खुद को आकर्षक बनाये !

क्या आप जानते है की आकर्षक बनने के लिए ये जरूरी नही है कि आप सुंदर दिखे और महँगे कपड़े पहने।  वैसे आजकल सभी चाहते है की लोग हमे उन्हें पसंद करे और हमसे दोस्ती करे, और हमारी बातो को सुने, लेकिन सभी लोग चाहकर भी ऐसा नही बन पाते है, लेकिन अब आपको सोचने की जरूरत नही है क्योंकि हम आपके लिए कुछ खास टिप्स लेकर आये है। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने का अचूक  नियम-

1 मुस्कुराना सीखिए-

जब भी आप किसी से बात करे तो मुस्कुरा कर बात करे जिससे लोग आपसे बात करना पसंद करे। आजकल हर इंसान मुस्कुराता हुआ चेहरा देखना चाहता है। यहां कोई गुस्सैल इंसान भी हो वो भी चाहता है की उससे बात करने वाला इंसान उससे मुस्कुरा के बात करे। इसलिए बात करते समय मुस्कुराने की आदत बनाइये। आप जिससे से भी मुस्कुरा के बात करेंगे वो आपका फैन हो जायेगा और तारीफ भी औरो से करेगा।

 

2. पहल करें-

आप  कहीं अनजान जगह जाये तो पहल करने में बिलकुल न हिचकिचाए क्योकि वो अनजान लोग आपके नेचर से परिचित नहीं  होते इसीलिए उन लोगो से भी हाय हेलो करे जिन्हे आप नहीं जानते।  क्योकि कुछ लोग दूसरे से बात करना तो चाहते है लेकिन इस इंतजार में रहते है कि सामने वाला हमसे बोलेगा तभी हम बात करेंगे। और ऐसे में यदि आप पहल करते है तो  लोग आपको  मिलनसार व्यक्ति समझेंगे  और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

 

3. आंखे मिलाकर बात करे-

जब भी आप किसी से बात करे तो कोशिश करे की आपकी आंखे का ध्यान उनकी सामने वाले की आँखों पर होना चाहिए, जिसे हम आई कॉन्टैक्ट बोलते है। जब आप दूसरे से आई कॉन्टैक्ट बनाकर बात करते है तो सामने वाले को लगता है कि ये व्यक्ति हमारी बात ध्यान से सुन रहा है। इस तरह बात करने से सामने वाले की नजर में आपकी इज्जत बढ़ जाती है।

 

4. नाम लेकर बात करे -

जाहिर है हम जिससे बात कर रहे होते है तो उस व्यक्ति का नाम तो हमे मालूम होता ही है, इसीलिए कुछ लोग लगातार बात करते रहेंगे लेकिन बातों के बीच मे नाम नही लेंगे जबकि नाम लेने से एक अपनापन सा मौहाल बनता जैसे बचपन के दोस्त आपको हमेशा नाम से बुलाते है तो उनसे आपका लगाव इतना हो जाता है की जो बाते आप अपने दोस्तों से कर लेते है उतना मित्रवत बाते अपने माता पिता से भी  नहीं करते,  इसीलिए सामने वाले का नाम लेने से वो आपकी बातो को वैल्यू भी देगा ।

 

5. अपना दिल का हाल बताईये-

अपने दिल कुछ छोटी मोटी बाते जरूर बताइये पर उससे पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि सामने वाला बंदा आपके दिल का हाल सुनने लायक है या नही, दुसरो को अपना हाल बताने से हो सकता है कि वो आपकी मदद करें।

 

6.बात करने में झिझके नहीं-

जब भी किसी से बात करे तो बात करते समय मन मे घबराहट नही आने दे, झिझक को अपने मन से निकाल दें। आप खुद सोच कर देखिये की जब तक आप लोगों से सामने से जाकर बात नहीं करेंगे तब तक लोग आपको कैसे जानेंगे।

 

7 . अपनी पर्सनालिटी डेवलप करे -

जब भी घर से बाहर  निकलने से पहले आईने में जरूर देख लें कि आप कैसे लग रहे है। अपने कपड़े और चेहरे पर जरूर ध्यान दो, क्योकि अगर आपकी पर्सनालिटी फिट रहेगी तो लोग आपकी तरफ खुद खिचे चले आएंगे।

 

8. अच्छे कोलगेट का इस्तेमाल करें-

अगर आपके मुँह से अच्छी खुशबु नहीं आती तो सबसे बड़ा कारण बन सकता है आकर्षित न बन पाने का, आकर्षक बनने के लिए जरूरी है कि आप अच्छे और खुशबूदार कोलगेट का इस्तेमाल करें। अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो कोई भी आपसे बात करना नही चाहेगा, फिर लोग आपकी ओर कैसे आकर्षित होंगे। अगर आपके मुँह से बदबू आती है तो किसी अच्छे डेंटिस्ट से संपर्क करें, यदि आप इस  टिप्स को अपनाते है तो यक़ीनन लोग आपकी तरफ जरूर आकर्षित होंगे और आपसे दोस्ती भी करेंगे ।