हमारे देश में भी बहुत सारे क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर गर्मियों के मौसम में लोगों को कई किलोमीटर तक पैदल चलकर पानी लाना पड़ता है और कहीं-कहीं तो साफ पानी भी होता है, लोग मिट्टी से छानकर किसी तरह पीने के लिए पानी का जुगाड़ करते हैं, तो उस समय ऐसी तरक्की का कोई फायदा नहीं रह जाता है। आने वाले में समय लोग ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि अगला युद्ध पानी को लेकर शुरू हो सकता है, ऐसे में पानी को बचाना सबसे बड़ी चुनौती बन जाती है। दोस्तों आज हम आपको पानी बचाने के कुछ तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।