देश के प्रथम राष्ट्रपति माननीय राजेन्द्र प्रसाद जी थे जिन्होंने जनवरी 26, 1950 - मई 13, 1962 तक देश के राष्ट्रपति पद को संभाला था, वहीं देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा देवी जी पाटिल थी जो इस पद पर जुलाई 25, 2007 - जुलाई 25, 2012 आसीन रही थी, इस समय देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द जी हैं जो इस पद पर जुलाई 25, 2017 से मौजूद हैं। देश के प्रथम कार्यवाहक राष्ट्रपति वराहगिरि वेंकटगिरि थे जो मई 03, 1969 - जुलाई 20, 1969 तक इस पद आसीन रहे थे।