सभी ब्लेड एक ही डिजाइन के क्यों होते हैं ?

सभी ब्लेड एक ही डिजाइन के क्यों होते हैं ?

सभी ब्लेड एक ही डिजाइन के क्यों होते हैं ?-
दाढ़ी बनाने से लेकर बाल काटने तक हर जगह ब्लेड का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकीन आपने गौर किया होगा कि आपको सभी ब्लेड एक ही डिजाइन के बने हुए मिलते हैं। ब्लेड बनाने वाली बहुत सारी कंपनियां हैं लेकीन सभी के ब्लेड एक ही डिजाइन और एक ही साइज़ के बने होते हैं ,आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं, आज हम लोग इसी के बारे में जानेंगे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-अकेले में विचार करने वाली बातें

 

सर्वप्रथम 1901 में जिलेट कंपनी के निर्माता केंप जिलेट और विलियम निकर्सन ने एक साथ मिलकर ब्लेड का आविष्कार किया था। उस समय जिस आकार और जिस डिजाइन की ब्लेड का निर्माण किया गया था आज भी वैसी ही ब्लेड बनाई जाती हैं। साल 1904 में केंप जिलेट ने उस डिजाइन का पेटेंट करा लिया और उसका निर्माण शुरू कर दिया था। 

यह भी देखें-लक्ष्य को बनायें S.M.A.R.T

 

उस समय सन 1901 में जिलेट ही एकमात्र कंपनी थी जो ब्लेड का निर्माण करती थी, उस जमाने में रेजर में ब्लेड में फिट करने के लिए बुल्ट का इस्तेमाल करना पड़ता था इसलिए ब्लेड रेजर में आसानी से फिट हो जाए इसीलिए उसका डिजाइन कुछ इस तरह से बनाया गया था। जिलेट कंपनी ने सर्वप्रथम 
ब्लू जिलेट नाम से ब्लेड बनाने शुरू किये थे। जिलेट कंपनी ने सन 1904 में पहली बार मात्र 165 ब्लेड का निर्माण किया था। बाद में बहुत सारी कंपनियों ने ब्लेड का निर्माण किया लेकीन उस समय रेजर केवल जिलेट कंपनी के आते थे इसलिए उन्हे मजबूरन ब्लेड को उसी आकार में बनाना पड़ता था जिससे 
वो रेजर में आसानी से फिट हो जाये । 

यह भी देखें-गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा बताए गए सात गुणों से आप किसी भी संकट से बच सकते हैं

 

बात 1890 जी हैं जब केंप जिलेट बोतल का ढक्कन बनाने वाली कंपनी में काम किया करते थे और सेल्समैन की पद पर नौकरी करते थे। केंप जिलेट ने देखा कि लोग बोतल का उपयोग करने के बाद उसके ढक्कन को फेंक दिया करते थे लेकीन इस बेकार पड़े ढक्कनों से इतनी बड़ी कंपनी अपना कारोबार बड़े स्तर पर कर रही थी। केंप जिलेट के मन में भी यह ख्याल आया की वो एक ऐसी चीज का निर्माण करेंगे जिसका लोग उपयोग करने के बाद फेंक दे और कीमत में भी वस्तु सस्ती हो जिससे लोग उसे आसानी से खरीद भी सकें। उस समय में लोग अपने बाल काटने और दाढ़ी बनाने के उस्तरे का उपयोग करते थे, उस्तरे से बाल काटना एक जोखिम भरा काम होता है और इस काम को करने में लोगों को बहुत समय भी लग जाता था। केंप जिलेट में उस्तरे के स्थान पर एक नए विकल्प की तलाश शुरू कर दी और साल 1901 में ब्लेड का आविष्कार किया।