भारत की ये ट्रेन है महल जैसी, लाखों में है किराया

भारत की ये ट्रेन है महल जैसी, लाखों में है किराया

भारत की ये ट्रेन है महल जैसी, लाखों में है किराया-
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश भारत आज एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क वाला देश है। भारत की वर्तमान समय में आबादी 135 करोड़ के करीब हैं और दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, भारत देश में लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए सबसे अधिक रेलगाड़ी का ही उपयोग करते हैं। भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को आधुनिक रेल सुविधायें प्रदान करने के प्रयासरत है, आज भी भारतीय रेलवे दुनिया के अन्य देशों से आधुनिकता के मामले में काफी पीछे हैं लेकिन यह आम लोगों के यात्रा का सबसे बड़ा साधन बना हुआ है।

यह भी देखें-भारत में पिछले 25 साल में इन शहरों, संस्थानों व रेलवे स्टेशनों के बदले गए नाम

हमारे देश कई सारे एतिहासिक स्मारक, किले आदि मौजूद हैं जिनको देखने के लिए कई सारे विदेशी पर्यटक रोजाना आते रहते हैं। भारत में आम लोगों के लिए यात्रा करने के साधारण रेलगाड़ियां तो चलती ही है साथ मे जिनको प्रीमियम सफर का आनंद लेना है उनके लिए भी शताब्दी, राजधानी, तेजस, वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनें चलती हैं। आज एक ऐसी ही सुपर लक्जरी ट्रेन के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसका किराया लाखों में हैं इस ट्रेन में बहुत सारी लक्जरी सुविधाएं मौजूद हैं तो चलिये जानते हैं भारत की सबसे महंगी लक्जरी ट्रेन के बारे तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-भारत में कुल कितनी रेलगाड़ियां हैं ?

आज हम जिस ट्रेन के बारें में बात करने जा रहे हैं इस ट्रेन का नाम पैलेस ऑन व्हील्स है जो दुनिया की दूसरी सबसे लक्जरी ट्रेन के नाम से जानी जाती है। इस ट्रेन का संचालन अप्रैल से सितंबर माह के बीच में किया जाता है। राजशाही जैसी सुविधाओं भरपूर ट्रेन भारत के राजस्थान राज्य में चलती है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन राजधानी दिल्ली से चलकर जयपुर,  सवाई माधोपुर, चित्तौरगढ़, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर, आगरा होते हुए वापस दिल्ली आती है इस दौरान यह ट्रेन कुल 3000 किलोमीटर का मार्ग तय करती है। 

यह भी देखें-भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन मे आपको बैठने पर किसी राजमहल में बैठे होने का एहसास होगा क्योंकि इस ट्रेन को राजमहल की तर्ज पर बनाया गया है। यह ट्रेन राजस्थान आलीशान भव्य हवेलियों,  विशाल किलों, रेत के टीलों के साथ पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराती है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के अंदर आपको दो शाही रेस्टोरेंट, 1 बार और 4 चार सर्विस करें, 2 सुपर डीलक्स केबिन इसके अलावा 39 डीलक्स केबिन, ट्रिपल बेड, डबल बेड और सिगल बेड एटीएम और सैटेलाइट फोन जैसी वीआईपी सुविधायें मिलती हैं। 

 

पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन में आपको रूम में टीवी, इंटरकॉम, कॉफी मेकर और कप, अटेच बाथरूम में गरम और ठंडा पानी के साथ-साथ तमाम तरह की सुविधाएं मौजूद हैं। हर सुबह न्यूज पेपर और चाय भी आपके कमरे तक पहुंचाई जाती है। इस ट्रेन मे सफर करने के लिए आपको विशेष पैकेज में शामिल होना पड़ता है जिसमें आपको आठ दिन और सात रातों का सफर करना होता है, यदि इस ट्रेन के किराये की बात करें तो इसका किराया 3.80 लाख से शुरू होकर 9.42 लाख तक होता है यानि यह ट्रेन आम लोगों के लिए नहीं है, जिनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है वो इस ट्रेन के एक बार आनंद जरूर लें।