Indian Railway Facts: आखिर क्यों रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में होता है X का निशान, क्या है इसके पीछे का कारण

Indian Railway Facts: आखिर क्यों रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में होता है X का निशान, क्या है इसके पीछे का कारण

Indian Railway Facts: आखिर क्यों रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में होता है X का निशान, क्या है इसके पीछे का कारण-

भारत की वर्तमान समय में आबादी 135 करोड़ के करीब हैं और दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा आबादी वाला देश है, भारत देश में लोग लंबी दूरी की यात्रा के लिए सबसे अधिक रेलगाड़ी का ही उपयोग करते हैं भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। 

यह भी देखें-Indian Railway Facts: ये हैं भारतीय रेल से जुड़े हुए 10 अनोखे और रोचक तथ्य, जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को आधुनिक रेल सुविधायें प्रदान करने के प्रयासरत है, आज भी भारतीय रेलवे दुनिया के अन्य देशों से आधुनिकता के मामले में काफी पीछे हैं लेकिन यह आम लोगों के यात्रा का सबसे बड़ा साधन बना हुआ है। भारतीय रेल से जुड़ी हुई कई सारी जानकारियाँ हैं जिनसे आज तक हम लोग अनजान हैं, आज हम आपको भारतीय रेलवे से जुड़े हुई एक ऐसी ही जानकारी बताने जा रहे हैं जिसको जानने की आपकी इच्छा होती होगी, आज हम आपको बताने जा रहे हैं आखिर रेलगाड़ी के आखिरी डिब्बे में X का निशान क्यों बना रहता है। 

दोस्तों आपने जब भी किसी ट्रेन को जाते हुए देखा होगा तो एक बात का गौर किया होगा कि ट्रेन के आखिरी डिब्बे में सबसे पीछे X का निशान बना होता है, आपको को भी इस बात को जानने की इच्छा होती है आखिर ऐसा क्यों होता है। रेलगाड़ी के सबसे पीछे में X का 
निशान बना होने का संकेत है यह ट्रेन की आखिरी बोगी है, इसका अर्थ है यह ट्रेन बिल्कुल सही सलामत है इससे ट्रेन कर्मचारी निश्चिंत हो जाते हैं कि जाने वाले ट्रेन बिल्कुल सुरक्षित है। 

जब किसी ट्रेन की अंतिम बोगी में X का निशान नहीं दिखाई देता है तो यह संकेत किसी दुर्घटना की ओर इशारा करता है, इसका अर्थ होता है कि ट्रेन के कुछ डिब्बे पीछे छूट गए हैं जिसके बाद ट्रेन कर्मचारी अलर्ट हो जाते हैं और और तुरंत एक्शन लेते हुए कार्यवाही करते है कि कही यह ट्रेन किसी दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुई है। 

यह भी देखें-ये हैं भारत की 10 सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ियाँ

ट्रेन कर्मचारी दिन में तो X निशान देखकर ट्रेन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेते हैं लेकिन रात के दौरान ट्रेन कर्मचारी ट्रेन की आखरी बोगी में जलने वाली लाल रंग की लाइट को देखकर पता करते हैं कि यह ट्रेन सुरक्षित है, यह लाल लाइट लगातार ब्लिंक करती रहती है। जब कम रोशनी होती है या फिर कोहरा होता है तो यह लाइट बताती है ट्रेन में पूरी बोगियाँ लगी हुई है। किसी ट्रेन में X और रेड लाइट के साथ-साथ एक पीले रंग का बोर्ड लगा हुआ होता है जिसमें   LV लिखा होता है, जिसका अर्थ लास्ट व्हीकल होता है, यानी आखिरी डिब्बा होता है।