भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने किया ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण-
भारत और रूस के सहयोग से निर्मित भारत की सुपर सोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस दुनिया की चुनिंदा मिसाइलों में गिनी जाती है। डीआरडीओ ने आज यानि रविवार को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, इस मिसाइल को देश में निर्मित युद्धपोत आईएएनएस चेन्नई से अरब सागर में परीक्षण किया गया है और ब्रह्मोस मिसाइल ने अपने लक्ष्य को बिल्कुल सटीक निशाना लगाकर यह साबित कर दिया की क्यों ब्रह्मोस को भारत के साथ दुनिया की बेहतरीन मिसाइल माना जाता है। 

यह भी देखें-भारत की सबसे घातक मिसाइलें जो किसी भी देश को कर सकती हैं तबाह

ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के आ जाने से अब देश के युद्धपोत आईएएनएस चेन्नई को और अधिक मजूबती मिलने वाली है, ब्रह्मोस मिसाइल के द्वारा अब दूर स्थित लक्ष्य को आसानी से निशाना बनाया जा सकता है। इस मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत की समुद्री ताकत में और अधिक इजाफा हो गया है, अब भारत अपने दुश्मनों को पलक झपकते ही बर्बाद कर सकता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ को बधाई दी डीआरडीओ के वर्तमान चेयरमैन ने इस परीक्षण पर अपनी खुशी जाहिर की है। 

यह भी देखें-भारत के ऐसी जगह जहां पर भारतीयों का प्रवेश प्रतिबंधित है

ब्रह्मोस सुपर्सोनिक क्रूज मिसाइल के सफल परीक्षण के बारे में जानकारी देते हुए डीआरडीओ ने लिखा, ‘सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस को आज 18 अक्टूबर 2020 को भारतीय नेवी के स्वदेशी युद्धपोत INS चेन्नई से टेस्ट किया गया. परीक्षण सफल रहा. इसने अरब सागर में मौजूद लक्ष्य पर निशाना लगाया था. मिसाइल ने टारगेट को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया’

यह भी देखें-दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग अटल टनल

साल 2016 में देश में निर्मित युद्धपोत आईएएनएस चेन्नई को भारत की नौसेना में शामिल किया गया था आईएएनएस चेन्नई देश में निर्मित देश का तीसरा मिसाइल  विध्वंसक युद्धपोत है, आईएएनएस चेन्नई में 'कवच' चैफ डिकोय सिस्टम से लैस है यह दुश्मन के रडार को धोखा देने में सक्षम है आईएएनएस चेन्नई में हेलिकॉप्टर भी आसानी से लैंड कर सकते हैं आईएएनएस चेन्नई आईएएनएस कोलकता और आईएएनएस कोच्चि के बाद देश का तीसरा इसी श्रेणी का युद्धपोत है।