WhatsApp Pay: कैसे करे इस्तेमाल जाने स्टेप बाइ स्टेप

WhatsApp Pay: कैसे करे इस्तेमाल जाने स्टेप बाइ स्टेप

WhatsApp Pay: कैसे करे इस्तेमाल जाने स्टेप बाइ स्टेप-
दोस्तों व्हाट्सप्प दुनिया का सबसे अधिक चैटिंग एप है, अपने देश में भी व्हाट्सप्प को सबसे अधिक प्रयोग किया जाता है बहुत सारे लोग चैटिंग करने के लिए व्हाट्सप्प का यूज करते हैं क्योंकि व्हाटसपप सबसे सुरक्षित और तेज होता है। हाल ही में व्हाट्सप्प पर एक नया फीचर आया है, जिसका नाम WhatsApp Pay है। आप बिना किसी शुल्क के व्हाट्सप्प के द्वारा पैसे एक दूसरे को आसानी से भेज सकते हैं।

ये भी देखें-जानिये दुनिया के पाँच सबसे बड़ी मोबाईल कंपनियों के बारे में

बहुत सारे लोगों ने WhatsApp Pay को इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है लेकीन बहुत सारे लोग इसके अभी भी प्रयोग नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हे इसका प्रयोग  करना नहीं आता है, और वो  ये नहीं जानते हैं की इसके कैसे चालू किया जाता है। आज हम आपको WhatsApp Pay शुरू करने के सारे स्टेप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकार आप बड़ी आसानी से इसका प्रयोग कर पायेंगे तो बने रहिये हमारे साथ तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

ये भी देखें-गूगल ने बदले कई सारे लोगो, लोगों हो रही है परेशानी

WhatsApp Pay शुरू करने की जनकैर स्टेप बाइ स्टेप-
1.इस फीचर की शुरुआतकरने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन के व्हाट्सप्प को अपडेट करना होगा, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर व्हाट्सप्प को आसानी से अपडेट कर सकते है। 

2.इसके बाद आपको व्हाट्सअप्प के सेटिंग में जाना  होगा और सेटनिग मे आपको payment का विकल्प मिल जाएगा। 

3.अब आपको payment वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपको add payment mathod का विकल्प दिख जाएगा। 

4.जैसे ही add payment mathod वाले विकल्प पर क्लिक करनेंगे वहाँ पर आपको सारे बैंक के नाम दिखाई पड़ जाएंगे, फिर आपको आणि बैंक का चुनाव कर लेना है। 

5.यह प्रक्रिया के बाद आपके फोन में एक वेरीफिकेशन मैसेज आया आयेगा आपको नंबर वेरीफाई कर लेना है। 

6.अपना नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको यूपीआई पिन बनाना होगा जैसे ही आप यूपीआई पिन बना लेते हैं अब आप किसी से भी पेमेंट लेने के लिए या देने के लिए सक्षम हो जाएंगे। 

7.आप को किसी कोई पेमेंट करने के लिए आपको उसकी चैट को खोलना होगा और वहाँ पर अटैचमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा वहाँ पर आपको WhatsApp Pay का विकल्प दिख जायेगा जिसका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसनी से पेमेंट कर सकते हैं।