वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पास नहीं होनी चाहिये ये 10 चीजें, वरना रुक जाती है तरक्की

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पास नहीं होनी चाहिये ये 10 चीजें, वरना रुक जाती है तरक्की

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के पास नहीं होनी चाहिये ये 10 चीजें, वरना रुक जाती है तरक्की-

दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई सारे नियम बताए गए हैं जिनका यदि हम पालन करते हैं तो हमारे जीवन मे तरक्की शुरू हो जाती है और कष्टों से छुटकारा मिलता है। वास्तु शास्त्र में घर को विशेष स्थान माना जाता है क्योंकि घर से हमारे भविष्य की दशा और दिशा तय होती है, वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस स्थान पर आप रहते हैं उस स्थान से आपका भविष्य तय होता है, इसलिए आपको अपने घर को सही दिशा में बनवाना चाहिये। आज हम आपको 10 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके घर के पास मौजूद नहीं होनी चाहिये क्योंकि ये चीजें आप पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं, इसलिए घर बनवाते समय इन पर विशेष ध्यान देना चाहिये। 

 

1.कांटे वाले पेड़ पौधे-
आपके घर के पास कांटे वाले पेड़ पौधे बिल्कुल भी नहीं होना चाहिये क्योंकि कांटे वाले पौधे आपके घर में नकारात्मकता का माहौल पैदा करते हैं, इसलिए घर बनवाते समय इस बात जरूर ध्यान देना चाहिये। 

 

2.अनावश्यक खंभे-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के ठीक सामने खंभे या फिर पेड़ नहीं होना चाहिये, क्योंकि इसे स्तंभभेद और वृक्षभेद कहा जाता है जो आपकी तरक्की को रोकने का काम करता है। 

 

यह भी देखें-Vastu Tips: भूलकर भी किचन में ना रखें ये 5 चीजें, वरना शुरू हो जायेगा दुर्भाग्य

3.मांस-मच्छी की दुकान-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के पास मांस-मच्छी की दुकान नहीं होना चाहिये, क्योंकि इससे आपके परिवार पर बुरा असर होता है और आपका परिवार नकारात्मक प्रभाव का शिकार बना रहता है। 

 

4.शोर करने वाले संयंत्र-
आपके घर के निकट शोर करने वाले जैसे ऑटो गैराज, पत्थर तराशने वाली दुकान, यंत्र निर्माण का कार्य, फर्नीचरादि बनाने का कार्य करने वाली दुकान आदि बिल्कुल भी नहीं होना क्योंकि यह भी आप पर विपरीत असर करते हैं। 

 

5.नाला-
वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर के सामने गंदा नाला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिये, क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा पैदा करने का काम करता है जो आपके आने वाले भविष्य के लिए अशुभ होता है। 

 

6.मंदिर-
वैसे तो मंदिर बहुत पवित्र स्थान होता है, यहाँ पर हमें रोजाना पूजा करने के लिए जाना चाहिये लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार हमारे घर के ठीक पास में मंदिर नहीं होना चाहिये। 

यह भी देखें-Vastu Tips: अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वरना रहेगी हमेशा पैसों की कमी

7.शराब की दुकान-
आपके घर के पास शराब की दुकान बिल्कुल नहीं होनी चाहिये, क्योंकि यहाँ पर अपराधी, तामसिक और नकारात्मक किस्म के लोग हमेशा आते रहते हैं जिससे आपके घर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। 

 

8.जुआघर-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के पास जुआघर नहीं होना चाहिये क्योंकि यहाँ पर अक्सर अपराधी और पुलिस दिखते रहते हैं जो आप पर और आपके परिवार पर नकारात्मक असर करते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप अपना घर ऐसी जगह पर बिल्कुल भी ना बनवायें। 

 

9.संगीतशाला-
वैसे संगीतशाला एक अच्छा स्थान होता है लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के पास संगीतशाला नहीं होना चाहिये क्योंकि इससे आपके घर में शांति का माहौल नहीं रहता है। 

 

यह भी देखें-वास्तु शास्त्र के अनुसार किस पेड़ पर कौन से देवता करते हैं वास

10.नृत्यशाला-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आपके घर के पास नृत्यशाला बिल्कुल भी नहीं होना चाहिये क्योंकि यहाँ की आवाज आपके घर की शांति को खत्म कर देती है जिससे आपके परिवार पर नकारात्मक असर होता है।