वास्तु शास्त्र के अनुसार किस पेड़ पर कौन से देवता करते हैं वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस पेड़ पर कौन से देवता करते हैं वास

वास्तु शास्त्र के अनुसार किस पेड़ पर कौन से देवता करते हैं वास-

दोस्तों वास्तु शास्त्र में कई बातें ऐसी बताई गई हैं जिनको यदि हम अपने जीवन में अपनाते हैं तो कई सारी परेशानियों से बच सकते हैं। हमारे धर्म में  प्रकृति से जुड़ी हुई चीजों को देवी और देवता मानकर पूजा की जाती है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि कुछ पेड़ों पर देवी और देवताओ का निवास होता है। आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ पेड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर देवताओं का वास रहता है और यह भी बताएंगे कि उन देवी और देवताओं की किस प्रकार से पूजा करनी चाहिये। 

 

शमी का पेड़-
शमी का पेड़ के पत्तों को भगवान भोलेनाथ को चढ़ाने से आप पर शिव जी कृपा हमेशा बनी रहती है, शमी का पेड़ पर प्रत्येक शनिवार के दिन सरसों के तेल दीपक जलाने से आपके परिवार पर आने वाले सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और आपका परिवार नकारात्मक शक्तियों से बचा रहता है। 

यह भी देखें-Vastu Tips: अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, वरना रहेगी हमेशा पैसों की कमी

 

कदंब का पेड़-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कदंब के पेड़ पर माता लक्ष्मी जी का वास होता है, मान्यताओं के अनुसार कदंब के पेड़ के नीचे यज्ञ करने से माता लक्ष्मी जी आप पर हमेशा प्रसन्न रहती हैं और आपके परिवार को दुखों का सामना नहीं करना पड़ता है। 

 

दूब घास-
वास्तु शास्त्र की माने तो दूब घास भगवान गणेश जी को सबसे प्रिय होती है, इसलिए बुधवार के दिन हमें दूब घास को गणेश जी को जरूर अर्पित करना चाहिये इससे आपके परिवार पर आपने वाली सारी समस्यायें दूर हो जाती हैं और आपका शुभ समय शुरू हो जाता है। 

 

आंवला, तुलसी और केला-
वास्तु शास्त्र के अनुसार आंवला, तुलसी और केला के पेड़ पर माता लक्ष्मी जी और भगवान विष्णु जी वास करते हैं, इसलिए हमें तुलसी के पेड़ के सामने रोजाना शाम को दीपक जरूर जलाना चाहिये। हमें एकादशी के दिन आवलें की पूजा करनी चाहिये, इससे भगवान विष्णु जी आप पर प्रसन्न होते हैं और आपकी मनोकामनाओं की पूर्ति करते हैं। गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करनी चाहिये और केले के पेड़ पर जल में हल्दी मिलाकर जल चढ़ाने से आपको सुखों की प्राप्ति होती है। 

यह भी देखें-Vastu Tips: भूलकर भी किचन में ना रखें ये 5 चीजें, वरना शुरू हो जायेगा दुर्भाग्य

बेल और बरगद का पेड़-
वास्तु शास्त्र की माने तो बेल और बरगद का पेड़ में भगवान शंकर जी वास करते हैं, इसलिए हमें शिव जी पूजा करते समय उन्हे बेलपत्र जरूर अर्पित करना चाहिये इससे आपकी सारी परेशानियों का अंत होता है और हर महीने की त्रयोदशी तिथि को बरगद के पेड़ की पूजा करने से आपको चमत्कारिक फायदे मिलते हैं।