Kharmas 2021: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास का महिना, जाने कौन से कामों को करने की होती है मनाही

Kharmas 2021: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास का महिना, जाने कौन से कामों को करने की होती है मनाही

Kharmas 2021: 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है खरमास का महिना, जाने कौन से कामों को करने की होती है मनाही-

दोस्तों जब सूर्य देव एक राशि से दूसरी राशि पर प्रवेश करते हैं उसको हमलोग संक्रांति के नाम से जानते हैं, जब सूर्य देव धनु राशि पर प्रवेश करते हैं तो इसको धनु संक्रांति के नाम से जाना जाता है। धनु राशि को बृहस्पति की आग्नेय राशि है और जब सूर्य इस राशि में प्रवेश करत है तो इसके नकारात्मक प्रभाव होते हैं इससे कई तरह की परेशानियाँ जन्म लेने लगती है। धनु राशि में सूर्य देव के प्रवेश करने से खरमास का महिना शुरू हो जाता है, इस दौरान मांगलिक कार्यों को करने के मनाही होती है, इस बार खरमास का महिना 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है और 14 जनवरी तक चलने वाला है, इस दौरान आपको शुभ कामों करने से बचना चाहिये। आज हम आपको खरमास महीने के दौरान कौन से काम नहीं करने के चाहिये इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

 

1.ना करें नया व्यवसाय या नया कार्य-
खरमास के महीने में नया व्यवसाय शुरू नहीं करना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से आपको आर्थिक परेशानियों का शिकार होना पड़ सकता है, इससे आपको तरह-तरह के खर्चे बने रहते हैं। खरमास के महीने में यदि आप किसी प्रकार का व्यवसाय करते हैं तो इससे आप कर्ज में डूब सकते हैं जिसके कारण आपको हरजाने का शिकार होना पड़ सकता है। 

 

2.मांगलिक कामों की मनाही-
खरमास के महीने में मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है, क्योंकि धनु राशि में सूर्य का प्रवेश करना आपको नुकसान हो सकता है, इस दौरान बनाए गए रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है और आपके द्वारा किए गए काम सफल नहीं होते हैं। 

 

3.शादी-विवाह पर रहेगी पाबंदी-
खरमास के महीने में सूर्य देव धनु राशि में प्रवेश कर जाते हैं जिसके चलते इस दौरान शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम करना वर्जित होता है, खरमास के महीने में जो भी व्यक्ति शादी-विवाह करते हैं उनको जीवन ना ही  भावनात्मक सुख मिलेगा और न ही शारीरिक सुख प्राप्त होता है। इस दौरान विवाह करने से आपका भाग्य कमजोर बना रहता है इसलिए आपको इस दौरान शादी-विवाह आदि करने से बचना चाहिये। 

 

4.नया मकान और संपत्ति पर रोक-
खरमास के महीने में यदि आप नया मकान बनाते हैं तो इससे आपको नए मकान में सुख नहीं मिलता है, इस दौरान नया मकान बनवाने से बाधायें आती रहती है और आपको दुर्घटनाओ का शिकार भी होना पड़ सकता है। खरमास के महीने में मकान बनवाने से वो कमजोर रहते हैं और जो व्यक्ति उस घर में रहता है उसको किसी प्रकार का सुख नहीं मिलता है।