वो आज खूने-दिल से मेंहदी लगाये बैठे हैं,
सारे किस्से मेरे दिल से लगाये बैठे हैं,
ख़ामोशी में भी एक शोर है उनकी,
सुर्ख जोड़े में खुद को बेवा बनाये बैठे हैं।
Koi Ghazal Suna Kar Kya Karna,Yun Baat Badakar Kya Karna.
Tum Mere The Tum Mere Ho,Duniya Ko Batakar Kya Karna.
कोई ग़ज़ल सुना कर क्या करना,यूँ बात बढ़ा कर क्या करना।
तुम मेरे थे, तुम मेरे हो,दुनिया को बता कर क्या करना।
Yeh Mat Kehna Ke Teri Yaad Se Rishta Nahi Rakha,
Main Khud Tanha Raha Magar Dil Ko Tanha Nahi Rakha,
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं रखा,