संजय राउत का जीवन परिचय

संजय राउत का जीवन परिचय

संजय राउत का जीवन परिचय-

शिवसेना के बड़े नेता राज्य सभा सांसद संजय राउत शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता है संजय राउत जी का जन्म 15 नवंबर 1961 महाराष्ट्र के अलीबाग में हुआ था संजय राउत शिवसेना के बड़े गद्दावर नेता और राज्यसभा के सांसद हैं, वो शिवसेना के मराठी भाषा में प्रकाशित होने वाले अखबार सामना के प्रधान संपादक भी हैं। 

 

 
संजय राउत बैचलर्स ऑफ कामर्स की डिग्री डॉ अंबेडकर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स  वडाला, मुंबई से किया है। वह शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के करीबी सहयोगी थे। संजय राउत शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बहुत करीबी सलाहकार भी हैं, नवंबर 2019 में हुए महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी और शिवसेना में सरकार बनाने को लेकर विवाद हो गया था और मुख्यमंत्री कौन बनेगा इस पर विवाद बहुत बढ़ गया था जिसके फलस्वरूप शिवसेना और बीजेपी का पुराना गठबंधन भी टूट गया था शिवसेना की तरफ से मुख्यमंत्री की मांग को मजबूती से रखने वाले संजय राउत सबसे आगे थे। 

 


संजय राउत 2004  में प्रथम बार महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। सन 2005 में संजय ने शिवसेना में शामिल हो गए। संजय राउत 2005 से लेकर 2009 तक ग्रह मंत्रालय और उड्डयन मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त रहें। संजय राउत दोबारा से 2010 में राज्यसभा के लिए महाराष्ट्र राज्य की ओर से चुने गए। संजय राउत 2010 में खाद्य मंत्रालय की समिति, उपभोक्ता मामले और सार्वजनिक विररण के सदस्य भी रहें। सन 2016 में संजय राउत तीसरी बार महाराष्ट्र की ओर से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए। 

 

नाम / Name

Sanjay Raut

जन्मतारीख

15 November 1961

Age/आयु

58 Years

जन्मस्थल

Alibag, Maharashtra

राष्ट्रीयता

Indian

गृहनगर

Mumbai, Maharashtra

विश्वविद्यालय

Dr Ambedkar College of Commerce and Economics, Wadala, Mumbai

शैक्षिक योग्यता

B.Com

धर्म

Hindu

फूड हैबिट / Food Habit

मांसाहारी / Non-Vegetarian

शौक / Hobbies

समाज सेवा

व्यवसाय / Profession

Politician

वैवाहिक स्थिति

Married

पत्नी / पति

वर्षा राउत

बच्चे

Daughter(s)- Purvashi Raut, Vidhita Raut

माँ

सविता राजाराम राउत

पिता

राजाराम राउत