संदीप माहेश्वरी के प्रेरणा दायक विचार-
संदीप माहेश्वरी का जन्म एक साधरण से माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था, संदीप का मन पढ़ाई में नहीं और उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और अपने पिता जी की मदद करने करने के लिए एक छोटा सा काम आरंभ कर दिया। संदीप जी ने बहुत से कम समय में बड़ी सफलता हासिल कर ली,
लेकीन संदीप सर ने इसको प्राप्त करने के लिए बहुत कठिन मेहनत भी किया। संदीप सर ने एक वेबसाईट लांच किया था जिसका नाम imagesbazzar.com है, यह वेबसाईट चित्रों को इकठ्ठा करने वाली एक प्रकार की ऑनलाइन साइट है इस वेबसाईट पर 1 लाख से अधिक चित्र मौजूद हैं और इस वेबसाईट के माध्यम से हजारों फोटोग्राफर काम करते हैं।
यह भी पढ़ें-अर्नब गोस्वामी का जीवन परिचय
संदीप माहेश्वरी अपनी सफलता का श्रेय अपनी असफलता को देते हैं जो उन्हे इस मुकाम में पहुँचने में मदद की, संदीप सर युवाओ को मोटिवेट करने का भी काम करते हैं और कई सारे सेमिनारों के माध्यम से युवाओ को मोटवैशन देते रहते हैं लेकीन इन सेमिनारों को सबसे अच्छी बात यह होती है कि ये सेमीनार बिल्कुल मुफ़्त होते हैं और इन सेमिनारों के विडिओ यूट्यूब पर भी अपलोड किये जाते हैं जिनसे जो लोग सेमिनारों में पहुँच सकते हैं वो भी इन सेमिनारों का फायदा प्राप्त कर सके।
यह भी पढ़ें-रबिन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार
संदीप माहेश्वरी के प्रेरणा दायक विचार-
न मैं हार्डवेयर हूँ न मैं सॉफ्टवेयर हूँ मैं इन दोनों को प्रयोग करने वाला हू.
बस इतनी सी बात समझो, ज़िन्दगी एक खेल है
जैसे आज से दस साल पहेल ज़िन्दगी जी रहे थे वैसे ही जी रहे है,.eat sleep repeat…eat sleep reapeat क्या मजा है! Next level पे जाओ।
आप चाहो भी तो भी ज़िन्दगी के खेल में आउट नहीं हो सकते तब तक जब तक कि आप खुद मैदान को छोड़ कर भाग नहीं जाते! दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती अगर आप पिच पर डंटे रहो
एक इवेंट में फेल होने से आप लाइफ में फेल नहीं हो सकते एक इवेंट का एंड लाइफ का एंड नहीं है भाई
चीजों के बारे में जितना सोचोगे उसके मिलने का चांसेज उतने घट जायेंगे जितना अपने काम के बारे में सोचोगे materialistic चीजों के मिलने के चांसेज उतना बढ़ जायेंगे
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी.
चाहे तालियां गूँजें या फीकी पड़ जाएँ, अंतर क्या है ? इससे मतलब नहीं है कि आप सफल होते हैं या असफल. बस काम करिये, कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता.
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल लीं वो कल बदल जाएगा, और जिसने नहीं बदलीं, उसके साथ कल भी वही होगा जो आज तक होता आया है.
अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो.
न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो बस चलते रहो.
पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा.
जिस वक़्त हम उन चीजो की तरफ देखते हैं जो हमारे पास में नहीं हैं और हम चाहते हैं तो हमारी किस्मत बुरी होती है और जबी हम उन चीजों की तरफ देकते हैं जो हमारे पास है तो उस मोमेंटी में हमारी क़िस्मटी अछि होती है!
अगर हमें अपने desires को बदलना आ जाये तो हमारी किसमत बदल जायेगी।
पहली बार अगर आपने लाइफ में कोई भी गलती की है तो वो गलती नहीं है…लेकिन अगर उसी को आप बार-बार कर रहे हो तो ये गलती है।
गलतियाँ करो but learn from it सही काम करो पर उसमे चिपके मत रहो कुछ अच्छा करके अपनी ईगो को मत बढाओ grow out of it क्या फरक पड़ता है
कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ ना किया जा सके।
जब हम किसी और को सलाह दे रहे होते हैं तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं लकिन जब हम खुद ही उस सिचुएशन में होते हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं!
किसी भी काम में अगर आप अपना % देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.
ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो।
जब हम बोलते हैं आसान है और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।
सक्सेस एक्सपीरियंस से आती है और एक्सपीरियंस बैड एक्सपीरियंस से।
अगर मेरे जैसा लड़का जो दब्बू था…जो शर्माता था…वो अगर स्टेज पे आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी आदमी कुछ भी कर सकता है।
कामयाब होना कोई बड़ों का खेल नहीं ये बच्चों का खेल है और अगर तुम मान लो कि successful होना बच्चों का खेल है तो क्या होगा, successful हो जाओगे
वो क्या सोचेगा…ये मत सोचो…वो भी यही सोच रहा है. एक समय लोग मुझसे कहते थे ये ले दस रुपये और मेरी photo खींच दे अगर मैं यही सोचता कि लोग क्या कहेंगे तो मैं आज यहाँ नहीं होता दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग!
Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो दिल से share करो सबके साथ share करो
जो मन करे करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।
हमेशा याद रखो जो होता है अच्छे के लिए होता है
Mediocrity बड़ी खतरनाक जगह है हम यहीं पर अटके रह जाते हैं हम ऊपर वालों को देखकर जलते रहते हैं और नीचे वालों को देखकर खुश होते रहते हैं!
हर करीयर में ऊपर कहाँ तक जाया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है
जैसे ही आप किसी चीज की बुराई कर रहे हो या किसी से jealousy कर रहे हो या किसी को नीचे गिरा रहे हो अपने आप को बेटर फील करने के लिए. तो आप और नीचे गिर जाते हो…जहाँ पर आपकी थिंकिंग जाती है जहाँ पर आपकी नज़र जाती है वैसे ही आप बनने लग जाते हो
आप मेरे वर्ड्स को तो पकड़ रहे हो लेकिन मैं जिस तरफ इशारा कर रहा हूँ वो नहीं देख रहे हो.यही ट्रैप है मतलब अगर मैं ऊँगली से चाँद दिखा रहा हूँ तो आप बस ऊँगली देखे जा रहे हो चाँद को नहीं देख रहे हो
हर सिचुएशन में अच्छाई भी है बुराई भी है हर इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है चॉइस हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं
जो मन करे वो करो खुल के करो क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।
सीखो सबसे लेकिन फॉलो किसी को मत करो।
जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।
आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सकें, बल्कि इसलिए कि कोई आपको न दबा सके।
मेरा मिशन क्या है – India के अंदर और इस पूरे World के अंदर unlimited leaders खड़े करना।
जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहे कि, “आप यह नहीं कर सकते”, तो वो बस इतना ही कहना चाहता है कि – “मैं यह नहीं कर सकता।”
जब भी आप खुश होते हो समझो कब होते हो और क्यों होते हो और जब भी आप दुखी होते हो समझो कब होते हो और क्यों होते हो,अगर हमें इतना सा समझ आ जाए तो हम उस understanding को घंटे में apply कर सकते हैं,समझ आये तो सही!
जो कर्म आपको अंदर से मजबूत करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से कमजोर करता है वो बुरा कर्म है।
जिसकी awareness जितनी ज्यादा होगी उसकी possibilities भी उतनी अधिक होंगी।
अरे जो सोये हुए हो डरे हुए हो बैठे हुए हो उठो खड़े हो, आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता ओटो चलाना पड़े चलाओ टैक्सी चलानी पड़े चलाओ ना क्या बुराई है खाली क्यों बैठना है।
जब desire को choose करना ही है तो बड़े से बड़ा choose करो ना. बड़े से बड़ा दुनिया का सबसे बड़ा।
Learning पे focus करो earning पे नहीं, earning हमेशा future में होती है; learning हमेशा present moment में होती है। Learning पे focus करना है earning पे नहीं।
सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया वो जिंदा लाश है।
जब दिमाग़ कमजोर होता है, परिस्थितियां समस्या बन जाती हैं। जब दिमाग़ स्थिर होता है, तब परिस्थितियां चुनौती बन जाती हैं। लेकिन जब दिमाग़ मजबूत होता है, तब परिस्थितयां अवसर बन जाती हैं।
याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।
मैं अपने सेमिनार्स फ्री में करता हूँ जिंदगी में कभी कोई भूखा मिले तो उसे खाना खिला देना, मुझे मेरे पैसे मिल जायेंगे।
लोग कहते हैं इस बिजनेस में क्या पड़ा है इस नौकरी में क्या पड़ा है.तो मैं बता दूँ कि किसी भी बिजेनस में किसी भी करियर में कुछ पड़ा नहीं होता है आपको कोई सोने की खान मिलने वाली नहीं है कहीं से भी खोदनी पड़ती है!
जिस दिन आपने खुल करके अपनी ज़िन्दगी जी ली बस वही त्यौहार है बाकी सब बस कैलेण्डर की डेट्स हैं।