पत्थर की कीमत

पत्थर की कीमत


पत्थर की कीमत-
पुराने समय की बात है एक व्यक्ति था जो हीरे का व्यापार करता था और हीरे के विषय में उसे बहुत अच्छा ज्ञान था लेकीन उसे किसी गंभीर बीमारी ने जकड़ लिया जिसे उसकी मौत कम उम्र में ही हो गई। उसके मर जाने के बाद उसकी पत्नी और बेटा शेष बचे थे। कुछ साल बाद उसका बेटा बड़ा हो गया तो उसकी माँ ने उससे कहा- "बेटा तुम्हारे पिता जी अपनी मौत से पहले ये कुछ पत्थर छोड़ गए थे तुम इनको लेकर बजार चले जाओ और इन पत्थरों की कीमत मालूम करो लेकीन तुमको एक भी पत्थर को बेचना नहीं है।"

 

युवक उन पत्थरों को लेकर बजार की ओर चल दिया, रास्ते में उसे इस सब्जी बेचने वाली एक महिला दिखाई पड़ी तो उसने उस महिला से पूँछा- "माता जी आप इन पत्थरों के बदले में आप मुझे क्या दे सकती है ?"

महिला ने उत्तर दिया-"यदि तुम इन पत्थरों को देना चाहते हो तो मैं तुमको इनके बदले में दो गाजर दे सकती हूँ ये मेरे सब्जी तोलने के काम आयेंगे "

 

यह भी पढ़ें-गुब्बारे वाला - एक प्रेरणा दायक कहानी

वह युवक वहाँ से आगे चल दिया और एक दुकान के पास जाकर दुकानदार से इन पत्थरों की कीमत के बारे में पूछा 


दुकानदार ने कहा- "इन पत्थरों के बदले में मैं आपको पाँच सौ रुपये दे सकता हूँ यदि तुम चाहो तो मुझे दे सकते हो "

यह भी पढ़ें-दर्जी की सीख

युवक आगे चल दिया और आखिर में एक सुनार के पास जा पहुंचा, सुनार ने उन पत्थरों के बदले में 30 हजार रुपये देने की बात बोली। फिर वो एक बड़ी हीरे की दुकान में गया तो वहाँ पर उसे इन पत्थरों के बदले 2 लाख रुपये का ऑफर मिला, आखिर में वो उस शहर के सबसे बड़े हीरे के जानकार के 
पास गया और उन्स बोला-"आप दया करके इस पत्थरों की कीमत बताने का उपकार करेंगे "


 
हीरे के जानकार ने पत्थरों को ध्यान पूर्वक देखा और युवक को बताया "यह पत्थर को एक बहुमूल्य हीरे हैं और इनकी कीमत करोड़ों रुपये के करीब है और ऐसा हीरा मिलना बहु बहुत कठिन है "

यह भी पढ़ें-संगति का असर

यदि हम लोग भी गहराई से विचार करे तो हमारा जीवन भी अमूल्य है लेकीन बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो इसकी कीमत सब्जी बेचने वाली महिला की तरह बहुत कम आंक लेते हैं। इसलिए अपने आप को कभी अयोग्य नहीं समझना चाहिये भगवान कभी कोई खराब चीज नहीं बनाता है इसलिए अपने आप पर गर्व करना चाहिये और अपनी सही कीमत लोगों को जरूर दिखानी चाहिये।