एक प्रेरणा दायक कहानी सफलता की तैयारी

एक प्रेरणा दायक कहानी सफलता की तैयारी

एक प्रेरणा दायक कहानी सफलता की तैयारी-
एक समय की बात है एक सुनसान जगह पर एक बुजुर्ग दम्पति रहते थे, वो दोनों लोगों ऐसी जगह पर रहते हैं जिधर कोई नहीं जाता था कभी-कभी ही एक दो लोग लोग नजर आ जाते थे। फिर एक दिन की बात उन दोनों ने देखा की एक युवक अपने हाथ में फावड़ा लेकर अपनी साइकिल से जा रहा था, दोनों ने उस व्यक्ति को कुछ देर तक देखा लेकीन दूर हो जाने से वो व्यक्ति दिखाई देना बंद हो गया, बुजुर्ग दम्पति ने इस बात पर अधिक ध्यान नहीं दिया लेकीन दूसरे दिन वही व्यक्ति उधर से जाता है इस तरह से वह व्यक्ति रोजाना उस रास्ते से उधर जाता और थोड़ी देर दूर जाने के बाद उनकी आँखों से ओझल हो जाता था। 

यह भी देखें-दुनिया के प्रमुख सागरों के नाम

बुजुर्ग दम्पति उस युवक को रोजाना अपने पास से जाते हुए कुछ परेशान हो लगे इसलिए उन दोनों नें उस युवक का पीछा करने का निर्णय किया फिर दूसरे दिन जब युवक वहाँ से गुजरा तो उन दोनों ने उसके पीछे चलना शुरू कर दिया कुछ दूर जाने के बाद  उनहोने देखा की वो युवक आगे जाकर पेड़ के पास में रुक गया और अपनी साइकिल को खड़ी करके आगे की ओर जाने लगा करीब दस कदम चलने के बाद वो युवक रुक गया और वहीं पर अपने फावड़े से जमीन खोदना शुरू कर दिया। 

यह भी देखें-डॉक्टर गंदी हैंडराइटिंग क्यों लिखते हैं ?

बुजुर्ग दम्पति को इस बात बिल्कुल अनोखी लगी और दोनों ने साहस करके उसके पास गए और बोले “तुम  यहाँ  इस  वीराने  में   ये  काम  क्यों   कर  रहे  हो ?”  उस युवक ने उत्तर दिया "मुझे दो दिन के पश्चात एक किसान के घर पर कम करने के लिए जाना है और उस किसान ने यह शर्त रखी हैं कि ऐसा व्यक्ति चाहिये जिसको खेत में काम करना अनुभव प्राप्त हो, इसके पहले मैंने खेतों में कभी काम नहीं किया है इसलिए मैं यहाँ पर आकर खेतों में काम करने का अभ्यास कर रहा हूँ।" बुजुर्ग दम्पति उसकी बात सुनकर प्रभावित हुए और उसे सफल होने का आशीर्वाद दिया। 

यह भी देखें-जानिए सामान की कीमत एक रुपये कम क्यों रखी जाती है ?

दोस्तों किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना सबसे जरूरी होता है जिस प्रकार पूरी लगन से वो युवक अपने आप को खेतों में काम करने के लिए तैयार कर रहा था उसी प्रकार हमें भी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयारी करना बहुत जरूरी है यदि हम भी अपने लक्ष्य कर प्रति सजग रहें और नियमित रूप से तैयारी करते रहे हैं तो हमें सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है।