Latest Baby Name: बच्चों के 10 लेटेस्ट नाम, सुनते ही तारीफ करेंगे लोग

Latest Baby Name: बच्चों के 10 लेटेस्ट नाम, सुनते ही तारीफ करेंगे लोग

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारी वेबसाइट शीरक्ले में।  दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको 10 बिल्कुल लेटेस्ट नाम उनके मतलब के साथ बताएंगे। 


दोस्तों हर माँ-बाप का सपना होता है की वो अपन बच्चे का इतना अच्छा और यूनिक नाम रखें की हर कोई वह नाम सुनकर आश्चार्यचकित हो जाए। वहीँ अगर करीब दो दशक पहले की बात करें तो माता-पिता बच्चों के नाम पर इतना ध्यान नहीं देते थे।  पर हाँ, हिन्दू समाज में बच्चों का नामकरण करने की परंपरा जरूर थी पर उसमे सबसे ज्यादा यह होता था की जिस अक्षर से बच्चे का नाम निकलता था उसी अक्षर  से शुरू होने वाला कोई नाम रख दिया जाता था।  उसमे भी यह कोशिश की जाती थी की वह नाम किसी देवी-देवता के नाम पर या उस नाम का मतलब कोई भगवान होना चाहिए। 


आज-कल ट्रेंड थोड़ा अलग है कई माता-पिता बच्चे की प्लानिंग से पहले बच्चे का नाम सोचना शुरू कर देते हैं।  अगर आपके भी घर कोई नया नन्हा मेहमान आने वाला है और आप भी किसी अच्छे नाम की खोज कर रहे हैं तो शायद नीचे दिए गए यह दस नाम आपकी मदद कर सकें। 


तो आइये जानते हैं 10 लेटेस्ट नाम और उनके मतलब : 

अच्युत ( Achyut) - अच्युत नाम का क्या मतलब होता है ?
यह नाम भगवान विष्णु का ही एक नाम है, अच्युत नाम का मतलब अविनाशी होता है। यह नाम लड़को के लिए रखा जाता है। 

अधितया (Adhitya) - अधितया नाम का क्या मतलब होता है ?
अधितया नाम का मतलब भगवान सूर्य होता है। यह एक यूनिक नाम है जो कि लड़के और लड़कियों दोनों के लिए रखा जाता है।

अर्चिस (Archis) - अर्चिस नाम का क्या मतलब होता है ?
अर्चिस नाम का मतलब रोशनी होता है। यह नाम भी एक बहुत ही यूनिक नाम है, जिसको आपने बहुत ही काम सुना होगा। 

चारू (Charu) - चारू नाम का क्या मतलब होता है ? 
चारू नाम का मतलब एक ऐसी लड़की से है जो बेहद ही खूबसूरत हो। जैसा कि यह एक लड़की का नाम है तो भी आप अपनी लड़की का नाम चारू नाम रख सकते हैं।

देवज (devaj) - देवज नाम का क्या मतलब होता है ? 
देवज नाम का मतलब होता है देवताओं की तरफ से दिया हुआ। अगर आप बह भगवान् को मानते हैं और उन पर भरोसा करते हैं तो यह नाम आपके बच्चे के लिए उपयुक्त हो सकता है।  और आप भी भी अपने बेटे का नाम देवज  रख सकते हैं।

कर्णिका (karnika) - कर्णिका नाम का क्या मतलब होता है ? 
कर्णिका नाम का मतलब होता है कमल का हृदय। यह भी एक यूनिक नाम है आप अपनी बेटी का या नाम रख सकते हैं या फिर किसी को इस नाम का सुझाव भी दे सकते हैं। 

किआरा (kiara) - किआरा नाम का क्या मतलब होता है ? 
किआरा नाम का मतलब एक ऐसी लड़की से होता है जो कि बहुत सुंदर हो और उसके काले सुनहरे बाल हों। यह नाम आजकल थोड़ा बहु सुनने में मिल जाता है। 

मृदुल ( Mridul) - मृदुल नाम का क्या मतलब होता है ? 
मृदुल नाम का मतलब नाजुक, कोमल और जल होता है। यह एक ऐसा यूनिक नाम है जो कि लड़के और लड़कियों दोनों के लिए रखा जा सकता है।  

सेजल ( sejal) - सेजल नाम का क्या मतलब होता है ? 
सेजल नाम का मतलब नदी के पानी, शुद्ध पानी बहने होता है। इसका मतलब बहते हुए पानी की तरह साफ।

वहीदा ( Waheeda) - वहीदा नाम का क्या मतलब होता है ? 
वहीदा नाम का मतलब, जिसके जैसी खूबसूरती किसी के भी पास न हो। यह नाम लड़कियों का नाम है, आप अपनी  सुन्दर लड़की का नाम वहीदा  रख सकते हैं।  यह सुनने में भी काफी स्टाइलिश नाम लगता है।