ये कलाकार जो पौराणिक किरदार निभाकर हो गए फेमस, मोहित रैना से लेकर सुमेध मुद्गलकर हैं शामिल

ये कलाकार जो पौराणिक किरदार निभाकर हो गए फेमस, मोहित रैना से लेकर सुमेध मुद्गलकर हैं शामिल

ये कलाकार जो पौराणिक किरदार निभाकर हो गए फेमस, मोहित रैना से लेकर सुमेध मुद्गलकर हैं शामिल-

दोस्तों हमारे देश में पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावाहिक और फिल्मों को देखना लोग बहुत पसंद करते हैं, आज के कुछ साल पहले जब इंटरनेट का जमाना नहीं था तब टेलीविजन ही मनोरंजन का एक प्रमुख साधन हुआ करती थी जिसमें लोग अपनी पसंद के सीरियल को देखते थे। जब सेटअप बॉक्स टीवी भी नहीं थी और एक आधे लोगों के घरों में रंगीन टीवी हुआ करती थी तब दूरदर्शन चैनल ही लोगों का मनोरंजन करने में अहम भूमिका निभाता था, पहले के समय में रामायण और महाभारत जैसे टीवी धारावाहिक को देखना बहुत पसंद करते थे। 


पौराणिक कथाओं पर आधारित धारावाहिक किरदारों में काम करने वाले व्यक्तियों को लोग भगवान का रूप मानकर पूजा करने लगते थे, आज हम आपको कुछ ऐसे ही कलाकारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने ने पौराणिक धारावाहिक में शानदार अभिनय करके पूरे देश में प्रसिद्ध हो गए और लोग आज भी इनके किरदारों को याद करते हैं, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-टेलीविजन इंडस्ट्री के 10 सबसे फेमस विलेन, जिनके किरदार से लोग हुए प्रभावित

1.अरुण गोविल-

1.अरुण गोविल-
अरुण गोविल को आज पूरा देश जानता हैं, बहुत सारे लोग ऐसे जो इनका असली नाम नहीं जानते हैं और इनको भगवान राम के रूप में जानते हैं। अरुण गोविल ने रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम के किरदार को इतने बेहतरीन तरीके से निभाया था जिसके कारण ये लोगों के दिलों में हमेशा के बस गए थे। रामानंद सागर की 'रामायण' से अरुण गोविल को इतनी प्रसिद्धि हासिल हुई कि आज भी लोगों के दिलों में इनके प्रति असीम प्रेम और श्रद्धा का भाव रहता है, जब रामायण धारावाहिक दूरदर्शन पर आता था तब बहुत सारे लोग इनको भगवान श्री राम मानकर पूजा करते थे। 

 

2.नीतीश भारद्वाज-

2.नीतीश भारद्वाज-
हिन्दू धर्म में रामायण और महाभारत दो ऐसे ग्रंथ हैं जिनकी पूजा और उपासना लोग सबसे ज्यादा करते है, महाभारत सीरियल में भगवान श्री कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतीश भारद्वाज को कौन नहीं जानता है, इन्होंने भगवान श्री कृष्ण के किरदार को इतनी बखूबी से निभाया कि आज भी लोग इनके किरदार की प्रसंसा करते हैं। महाभारत धारावाहिक अपने जमाने का सबसे प्रसिद्ध धारावाहिक था जिसको देखने के लोग एक दूसरे के घरों में जाते थे, महाभारत में सभी किरदारों को लोगों ने पसंद किया लेकिन नीतीश भारद्वाज द्वारा निभाए गए भगवान श्री कृष्ण के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं। 

 

3.मोहित रैना-

3.मोहित रैना-
टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक 'देवो के देव महादेव' में एक्टर मोहित रैना ने भगवान भोलेनाथ के किरदार को इतनी बखूबी से निभाया था कि बहुत सारे लोग इनको महादेव के नाम से पुकारने लगे थे, मोहित रैना ने कई सारे धारावाहिक किए लेकिन 'देवो के देव महादेव' सीरियल जितनी प्रसिद्धि इनको आज तक मिल सकी है। 

 

4.सौरभ राज जैन-

4.सौरभ राज जैन-
सौरभ राज जैन ने टीवी धारावाहिक महाभारत में भगवान श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आये थे जिसको देखकर लोग इनके किरदार से बहुत प्रभावित हुए, इन्होंने ने पौराणिक सीरियलों में अपने रोल को बखूबी निभाया था। सौरभ राज जैन ने कई सारे टीवी सीरियल में बेहतरीन काम किया लेकिन जो ख्याति उनको भगवान श्री कृष्ण की भूमिका निभाने के बाद प्राप्त हुई वो आज तक किसी और किरदार से हासिल नहीं हो पायी है। 

यह भी देखें-Best 5 Patriotic Movies and Web Series: देश भक्ति पर आधारित ये 5 मूवीज और वेब सीरीज को देखे जरूर

5.सुमेध मुद्गलकर-

5.सुमेध मुद्गलकर-
टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक 'राधा कृष्ण' में सुमेध मुद्गलकर ने श्री कृष्ण के किरदार में बेहतरीन अभिनय कर रहे हैं इनके किरदार लोग सभी लोग पसंद करते हैं और इनके काम की सराहना भी करते हैं।