टेलीविजन इंडस्ट्री के 10 सबसे फेमस विलेन, जिनके किरदार से लोग हुए प्रभावित

टेलीविजन इंडस्ट्री के 10 सबसे फेमस विलेन, जिनके किरदार से लोग हुए प्रभावित

टेलीविजन इंडस्ट्री के 10 सबसे फेमस विलेन, जिनके किरदार से लोग हुए प्रभावित-
दोस्तों हमलोग टीवी तो जरूर देखते हैं किसी को टीवी में मूवी देखने का शौक होता है तो किसी को टीवी सीरियल देखने का शौक होता है। लेकीन आज हम बात करने वाले हैं टीवी सीरियल के बारे में, टीवी सीरियल को सभी लोग देखते हैं खासकर महिलाओं को टीवी सीरियल देखना बहुत पसंद होता है। फिल्मों की तरह टीवी सीरियलों में भी हीरो के और विलेन की भूमिका में किरदार होते हैं, सीरियलों में काम विलेन का रोल करने वाले एक्टर शानदार एक्टिंग करते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं। दोस्तों आज हम बताने जा रहें हैं टीवी सीरियल के 10 फेमस विलेन के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का मन जीत लिया, लोग इन्हे आज भी याद करते हैं, तो बने रहिये हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.अनुपम श्याम (सज्जन सिंह)
अनुपम श्याम को नेगेटिव किरदार के लिए जाना जाता है टीवी धारावाहिक 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में अनुपम श्याम ने सज्जन सिंह के किरदार को निभाया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। सज्जन सिंह के किरदार को आज भी लोग याद करते हैं और अनुपम श्याम की तारीफ भी करते हैं। 

 

2.रश्मि देसाई (तपस्या)
रश्मि देसाई लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं उन्हे एक बेहतरीन कलाकार के रूप में जाना जाता है । रश्मि देसाई अपनी खूबसूरती को लेकर लोगों के बीच हमेशा बनी रहती हैं, टीवी धारावाहिक 'उतरन' में रश्मि ने तपस्या का किरदार अदा किया है, यह किरदार नेगेटिव होने के बावजूद लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। 

 

3.सुधा चंद्रन (रमोला सिकंद)
स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल 'कहीं किसी रोज' में सुधा चन्द्रन ने रमोला सिकंद का किरदार निभाया था, यह एक नीगेटिव किरदार था लेकीन लोगों को यह खूब पसंद आया था। सुधा चन्द्रन को आज भी उनके किरदार के याद किया जाता है। 

यह भी देखें-टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 के बाहर हुआ चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस

4.सुदेश बेरी (लोहा सिंह)
सुदेश बेरी भी अपने नेगेटिव किरदार के लिए लोगों के बीच में बहुत पॉपुलर हैं, टीवी धारावाहिक 'अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो' ने लोहा सिंह के किरदार में सुदेश बेरी नजर आए थे, लोगों को इनका किरदार खूब पसंद आया था। सुदेश बेरी ने कई सारे टीवी धारावाहिक में नेगेटिव भूमिका में नजर आ चुके हैं। 

 

5.आम्रपाली गुप्ता (तनवीर)
आम्रपाली गुप्ता अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं इन्होंने टीवी सीरियल 'कबूल हैं' में तनवीर का किरदार निभाया था हालांकि यह किरदार नेगेटिव था लेकीन लोगों को खूब पसंद आया था आम्रपाली गुप्ता  के तनवीर किरदार को लोगों द्वारा आज भी याद किया जाता है। 

यह भी देखें-कौन हैं 'मिर्जापुर 2' की 'माधुरी यादव', जिनके शानदार एक्टिंग के लोग हुए दीवाने

6.काम्या पंजाबी (सिंदूरा)
काम्या पंजाबी अपने नेगेटिव किरदार के लिए लोगों में बहुत प्रसिद्ध है, उन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल में निगेटिव भूमिका अदा की है। जी टीवी चैनल पर प्रसारित होने वाले टीवी सीरियल 'बनूँ मैं तेरी दुल्हन' में काम्या ने सिंदूरा प्रताप सिंह के किरदार को इतने अच्छे से निभाया था कि लोग आज भी इनके किरदार की तारीफ करते हैं। इस टीवी सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाने के लिए काम्या को बेस्ट नेगेटिव किरदार के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 

 

7.मेघना मलिक (अम्माजी)
मेघना मलिक भी अपने नेगेटिव किरदार के लिए लोगों के बीच में बहुत प्रसिद्ध हैं मेघना ने टीवी धारावाहिक 'ना आना इस देश लाडो' में अम्मा जी के किरदार को बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया था, गौर करने वाली बात यह है कि इस सिरियल में मेघना ने 60 साल की अम्मा जी के किरदार को निभाया था, जबकि उस समय में उनकी उम्र केवल 38 साल ही थी। 

यह भी देखें-अमिताभ बच्चन है देश के सबसे अधिक विश्वसनीय सेलिब्रेटी, TIARA ने जारी की रिपोर्ट

8.अश्विनी कलेसकर (जिज्ञासा)
अश्विनी कलेसकर को भी नेगेटिव किरदार के लिए काफी पहचान मिली है, इन्होंने बहुत सारे टीवी सीरियल में नेगेटिव भूमिका में काम किया है ज्यादातर ये आपको भाभी जी के किरदार में नजर आती हैं। टीवी धारावाहिक 'कसम से' में अश्विनी कलेसकर ने जिज्ञासा का एक शानदार निगेटिव किरदार निभाया था। अश्विनी कलेसकर ने टीवी सीरियल के अलावा कई सारे फिल्मों मे भी अभिनय किया है, इनकी प्रमुख फिल्में गोलमाल सिरीज, फूंक, बदलापुर और जॉनी गद्दार हैं।

 

9.आकाशदीप सेहगल (अंश गुजराल)
आकाशदीप सेहगल भी नेगेटिव किरदार के लिए फेमस हैं टीवी धारावाहिक  'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' में अंश गुजराल के किरदार में लोगों ने इन्हे खूब पसंद किया था। आकाशदीप सेहगल एक युवा एक्टर हैं और इनकी फैन  फॉलोइंग भी बहुत है खासकर लड़कियां इनको बहुत पसंद करती हैं। 

 

10.उर्वशी ढोलकिया (कमोलिका) 
उर्वशी ढोलकिया ने टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में शानदार अभिनय किया था हालांकि इन्होंने ने निगेटिव भूमिका अदा की थी लेकीन इनकी एक्टिंग से लोग खूब प्रभावित हुए थे इस सिरियल में लोग उनकी एक्टिंग के अलावा उनके लुक भी खूब प्रसंसा कर रहे थे। इस सीरियल में उर्वशी ने कमोलिका के किरदार को निभाया था जिसे खूब पसंद किया गया था।