महिला T20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

महिला T20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

T20 Women World Cup Winners List: महिला T20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची-

दोस्तों क्रिकेट दुनिया से सबसे पसंदीदा खेलों में से एक है, इस खेल की लोकप्रियता फूटबॉल के बाद दुनिया में दूसरे नंबर है, क्रिकेट को चाहने वाले हर देश में लोग मौजूद हैं हमारे देश में क्रिकेट को धर्म की तरह पूजा जाता है। क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था इंटेरनेश्नल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) है जिसका मुख्यालय दुबई में मौजूद है, क्रिकेट की दुनिया में सबसे बड़ा आयोजन आईसीसी क्रिकेट वन डे विश्व कप होता है, जो हर चार वर्ष के बाद आयोजित किया जाता है।

यह भी देखें-वनडे इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

पहली बार महिला टी20  क्रिकेट विश्वकप का आयोजन साल 2009 में इंग्लैंड में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को फाइनल में हराकर पहली बार इस विश्वकप पर कब्जा किया था। महिला वनडे क्रिकेट विश्वकप का आखिरी बार आयोजन साल 2020  में हुआ था जिसमें आस्ट्रेलिया की टीम ने फाइनल में भारतीय टीम को पराजित करके पाँचवी बार इस खिताब को जीतने में सफलता हासिल किया था। आज हम आपको टी20 आईसीसी महिला  क्रिकेट विश्वकप की सभी विजेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं और यह भी बताने वाले हैं कौन से टीम किस वर्ष उपविजेता रही थी और विश्वकप का आयोजन किस देश में किस वर्ष किया गया था, तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-आईसीसी टी20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची

 

T20 Women World Cup Winners List: महिला T20 इंटरनेशनल विश्व कप विजेताओं की सूची-

विजेता

उपविजेता

वर्ष /मेजवान

इंग्लैंड

न्यूजीलैंड

2009/इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

न्यूजीलैंड

2010/वेस्टइंडीज 

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2012/श्रीलंका

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2014/बांग्लादेश

वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया

2016/इंडिया

ऑस्ट्रेलिया

इंग्लैंड

2018/वेस्टइंडीज 

    ऑस्ट्रेलिया

भारत 

2020/ऑस्ट्रेलिया

      TBD

          TBD

2022/दक्षिण अफ्रीका