CRICKET FACTS: मिस्टर 360 यानि एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्य

CRICKET FACTS: मिस्टर 360 यानि एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्य

CRICKET FACTS: मिस्टर 360 यानि एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्य-

एबी डी विलियर्स का पूरा नाम अब्राहम बेंजामिन डिविलियर्स है, एबी डी विलियर्स को एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है, पूरी दुनिया में एबी डी विलियर्स को चाहने वाले लोग मौजूद हैं एबी डी विलियर्स को क्रिकेट के अतिरिक्त अन्य खेलों में भी महारत हासिल है। 

 

एबी डी विलियर्स के पिता का व्ययसाय डॉक्टर था इसीलिए एबी डी विलियर्स भी डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन sport में अधिक रुचि होने के कारण एबी डी विलियर्स ने खेलों को अपना प्रोफेशन बना लिया। एबी डी विलियर्स अपने बचपन से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन क्रिकेट में पूरी तरह से आने से पूर्व एबी डी विलियर्स दूसरे खेलों को भी खेल चुके हैं और हर तरह के खेलों मने काफी सफलता हासिल की है।  आज हम आपको एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए एबी डी विलियर्स से जुड़े हुए रोचक तथ्यों को बिना किसी देरी के जानते हैं। 

यह भी देखें- CRICKET FACTS: क्या होते हैं खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और कैसे मिलते हैं

1. हॉकी- एबी डी विलियर्स हॉकी में भी दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय टीम में चयनित हो चुके हैं। 

2. रग्बी- एबी डी विलियर्स रग्बी में दक्षिण अफ्रीका की जूनियर टीम के कप्तान भी बन चुके हैं। 

3. तैराकी- एबी डी विलियर्स तैराकी में भी 6 रिकार्ड अपने नाम कर चुके हैं। 

4. बडमिंटन-एबी डी विलियर्स क्रिकेट के अतिरिक्त  बडमिंटन में भी अंडर 19 के चॅम्पियन रह चुके हैं। 

5. शिक्षा- शिक्षा के क्षेत्र में भी एबी डी विलियर्स काफी होशियार थे, साइंस प्रोजेक्ट के लिए उस समय के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला द्वारा राष्ट्रीय पदक एबी डी विलियर्स ​प्राप्त कर चुके हैं। 

6. संगीतकार- एबी डी विलियर्स को संगीत के क्षेत्र में काफी रुचि है वो अपना अल्बम "शो देम हू आर यू" के नाम से लांच कर चुके हैं। 

7. एथलीट- एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका में जूनियर एथलिटिक्स की 100 मीटर की दौड़ में सबसे अधिक तेज दौड़ने का रिकार्ड भी अर्जित कर चुके हैं। 

8. टेनिस- एबी डी विलियर्स दक्षिण अफ्रीका की जूनियर टेनिस डेविस टीम का हिस्सा भी बन चुके हैं। 

9. फुटबॉल- एबी डी विलियर्स को फुटबॉल की जूनियर राष्ट्रीय टीम में भी चुना जा चुका है।