current account क्या होता है ?

current account क्या होता है ?

current account क्या होता है ?-

बहुत से लोगों खाता खुलवाते समय current और saving अकाउंट को लेकर बहुत असमंजस्य में पड़े रहते हैं क्योंकि उन्हे ये नहीं पता होता है कि current account का क्या मतलब होता है, current और saving खाते में बहुत अंतर होता है। saving अकाउंट को कोई व्यक्ति स्वयं के लिए या व्यक्तिगत लेनदेन के लिए खुलवाता है और current अकाउंट को व्यापार करने के लिए खुलवाया जाता है।

 यह भी देखें-NO COST EMI क्या होता है ?

current अकाउंट में आपको saving अकाउंट की तरह ब्याज नहीं मिलता है बचत खाते में आपको सालाना 4 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है बचत खाते में दिन में 5 लेनदेन मुफ़्त में किए जा सकते हैं लेकिन current अकाउंट में आपको ब्याज तो नहीं मिलताहै लेकिन आप दिन में जितने चाहे उतने लेनदेन कर सकते हैं आप चाहे तो एक दिन में 1000 लेनदेन को मुफ़्त में कर सकते हैं इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क देने की जरूरत नहीं होती है। इसप्रकार current और saving अकाउंट में ब्याज और लेनदेन को लेकर काफी अंतर होता है।

 यह भी देखें-नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

current अकाउंट की जरूरत ऐसे व्यापार में होती है जिसमे लगातार लेनदेन का काम चलता रहता है ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेज़न ये सब करंट अकाउंट का ही प्रयोग करती हैं जितनी भी ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी हुई वेबसाइट होती हैं वो current खाते का इस्तेमाल करती हैं। इन कंपनियों को ब्याज भले ही ना मिलता हो लेकिन current अकाउंट में लेनदेन की सीमा ना होने के कारण ये उनको बहुत सुविधाजनक होता है। व्यापारी और बिजनेस करने वाले लोग हमेशा current अकाउंट ही खुलवाते हैं ताकि उनके लेनदेन करने में आसानी रहे। 

 यह भी देखें-भारत के सभी बैंकों की सूची

current अकाउंट के फायदे और नुकसान-

1.बचत खाते में आपको एटीएम और नेटबैंकिंग की सुविधा मुहैया कराई जाती है लेकिन current अकाउंट में आपको नेटबैंकिंग और एटीएम की सुविधा नहीं मिलती है। 

2.current account का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमे आपको लेनदेन करने की कोई सीमा निर्धारित नहीं होती है और इस खाते में लोन भी आसानी से लिया जा सकता है। 

3.current account का सबसे बड़ा नुकसान यह होता है कि इसमे आपको बचत खाते की तरह आपकी जमा की गई राशि पर कोई ब्याज नहीं मिलता है। 

4.current account का एक और नुकसान यह होता है कि इस खाते में आपको न्यूनतम राशि बनाए रखनी पड़ती है यदि आपके खाते में न्यूनतम राशि से कम राशि है तो आपको कुछ अतिरिक्त शुल्क बैंक को देना पड़ता है। 

5.व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए बचत खाते की अपेक्षा current account खुलवाना ज्यादा सुविधाजनक होता है यदि आप भी कोई व्यापार करते हैं तो आपको current account ही खुलवाना चाहिये।