EMI क्या है

EMI क्या है

EMI क्या है-

जब कोई व्यक्ति बैंक के माध्यम से लोन लेता है तो बैंक EMI के माध्यम से भुगतान लेती है, आज के समय में आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाईट जैसे ऐमज़ान और फ्लिपकार्ट में EMI से शॉपिंग कर सकते हैं। आज हम आपको EMI के बारे में बताएंगे क्या होता है EMI, और कैसे काम करता है। 
अगर आपने लोन लिया है या लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको EMI के बारे में जरूर पता होना चाहिये। 

यह भी देखें-बचत खाता क्या होता है

EMI का पूरा नाम equated monthly installment होता है हिंदी में इसको समान मासिक किस्तों के नाम से जाना जाता है, किसी भी लोन को अदा करने के लिए जो हर महीने बराबर किस्तों में भुगतान किया जाता है उसे EMI कहा जाता है। आजकल लोन की आवश्यकता हर किसी को पड़ती है, लोन में आपको एक साथ रकम मिल जाती है और आप हर महीने किस्तों के रूप में उस रकम का भुगतान कर सकते हैं आपको लोन चुकाने में सहूलियत देने के के लिए बैंक EMI का विकल्प देती हैं जिसके माध्यम से आप हर महीने समान रूप से धनराशि को देकर अपने लोन को अदा कर सकते हैं। आप जब लोन ली गई रकम को EMI के रूप में अदा करते हैं तो आपको लोन की रकम पर कुछ ब्याज भी देना पड़ता है यानि जब आप मासिक किश्त में ब्याज की धनराशि जोड़ कर आपसे लिया जाता है। 

यह भी देखें-गूगल से जुड़ी हुई रोचक जानकारी

आपने जितना लोन लिया है उसको जितनी अवधि के दौरान आप चुकाना चाहते हैं उसी के अनुसार बाँट दिया जाता है और पूरे लोन पर लगने वाले ब्याज को भी तय की गई अवधि के अनुसार बांटकर उसे मासिक किश्तों में जोड़ दिया जाता है। उदाहरण के लिए आपने किसी बैंक से 2 लाख रुपये का लोन लिया है 
और बैंक आपसे सालाना 10 फीसदी का ब्याज लेती है और आपने 2 साल में लोन चुकाने का वादा किया है तो आपको हर महीने 9,229 रुपये देने होंगे,जिनमे से  8333 रुपये  मूल राशि होगी और 896 रुपये आपको हर महीने ब्याज देना पड़ेगा। आप चाहे तो अपने EMI कई गणना ऑनलाइन emicalculator सर्च करके भी कर सकते हैं। 

यह भी देखें-भारतीय मोबाईल कंपनियां कौन-कौन सी हैं ?

EMI का भुगतान कैसे करे-

EMI के भुगतान करने के मुख्यतः दो प्रकार के तरीके होते हैं पहला तरीका ऑनलाइन है और दूसरा तरीका ऑफलाइन है, ऑनलाइन भुगतान आप अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं, ऑनलाइन EMI का भुगतान करने के लिए आपको अपनी बैंक की वेबसाईट पर जाना होगा 
और वहाँ पर अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड के नंबर को डालकर आप EMI का भुगतान कर सकते हैं। ऑफलाइन भुगतान करने के लिए आपको अपनी बैंक की शाखा में जाना पड़ेगा और वहाँ से आप EMI का भुगतान कर सकते हैं।