NO COST EMI क्या होता है ?

NO COST EMI क्या होता है ?

NO COST EMI क्या होता है ?-

यह शब्द आपने तो जरूर सुना होगा, जब भी आप किसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट से कोई भी चीज खरीदते हैं तो आपको उसमें यह शब्द जुड़ा हुआ मिल जाता है, जिसका नाम होता है NO COST EMI.  बहुत सारी कंपनियां होती हैं जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए ग्राहकों को NO COST EMI का ऑफर देती हैं, जिसके चलते ग्राहक उस प्रोडक्ट की ओर जल्दी आकर्षित हो जाते हैं।

यह भी पढ़ें-डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान

 

NO COST EMI क्या होता है आखिर कंपनी अपने प्रोडक्ट पर इस ऑप्शन को क्यों देती हैं और किस तरह से ग्राहक बैंक और कंपनी को फायदा होता है और यह साधारण ईएमआई से किस तरह से अलग होता है ? आज हम लोग NO COST EMI के बारे में जानने जा रहें है तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

No Cost EMI का मतलब यह होता है यदि आप किसी प्रोडक्ट को साधारण ईएमआई पर 20 हजार रुपये में खरीदते है और आप इसका भुगतान किश्तों के रूप में करते है तो आपको साधारण ईएमआई  से भुगतान करने पर वह प्रोडक्ट 22 से 23 हजार रुपये का पड़ जाता है। लेकीन आप वही प्रोडक्ट No Cost EMI पर खरीदते हैं और मान लीजिए चार किश्तों में भुगतान करते हैं तो आपको हर किश्त के रूप में पाँच हजार रुपये देने पड़ेंगे और आपको कुल उसके लिए केवल बीस हजार रुपये का ही भुगतान करना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें-भारत के सभी बैंकों की सूची

 

आप कोई समान ईएमआई के द्वारा खरीदते हैं इसके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी होता है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट फिलपकार्ट और अमेजन कुछ चुनिंदा बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ही No Cost EMI का ऑफर देती हैं ज्यादा यह ऑफर hdfc बैंक और ऐक्सिस बॅक के कार्ड पर देखने को मिलता है। 

 

No Cost EMI सबके लिए फायदेमंद-No Cost EMI सबसे पहले ग्राहक को फायदा मिलता है ग्राहक को 20 हजार का प्रोडक्ट ईएमआई के रूप में मिल जाता जिसे वो किश्तों के माध्यम से भुगतान करता रहता है और इसके लिए उसे किसी प्रकार ईएमआई पर लगने वाला अतिरिक्त ब्याज बैंक को नहीं देना पड़ता है। फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट केवल उन्ही प्रोडक्ट पर नो कोस्ट ईएमआई का ऑफर देती हैं जिनकी बिक्री कम होती है या वो बहुत पुराने प्रोडक्ट होते हैं।

यह भी पढ़ें-नेट बैंकिंग के फायदे और नुकसान

 

No Cost EMI का ऑफर देने से वो प्रोडक्ट फिर से बिकने लगते हैं इससे शॉपिंग साइट का पुराना समान फिर से बिक जाता है और उनका पुराना स्टॉक खत्म हो जाता है। No Cost EMI के ऑफर मिलने से लोग अपने क्रेडिट कार्ड का अधिक उपयोग करने लगते हैं जिससे बैंक को फायदा मिलता है। जब भी क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से शॉपिंग की जाती है बैंक भी कुछ परसेंट के हिसाब से अपना हिस्सा काट लेती है, इस तरह से No Cost EMI से ग्राहक कंपनी और बैंक तीनों को फायदा मिलता है।