ISI मार्क क्या होता है ?

ISI मार्क क्या होता है ?

 
ISI मार्क क्या होता है ?-

आप किसी दुकान से कोई सामान खरीदते हैं तो आपको कई सारी चीजों में ISI का मार्क लगा हुआ दिख जाता है आप चाहे कोई एलेक्ट्रानिक वस्तु खरीदते हैं या कुछ और आपको उसमे ISI मार्क लगा हुआ जरूर मिल जाता है और दुकानदार भी आपसे यही कहता है भाई साहब इस चीज को लीजिए 
क्योंकि यह ISI द्वारा प्रमाणित है यदि आप ISI मार्क के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताएंगे तो चलिए ISI मार्क के बारे में जानते हैं। 

यह भी देखें-गोस्वामी तुलसी दास जी द्वारा बताए गए सात गुणों से आप किसी भी संकट से बच सकते हैं

ISI मार्क एक तरह का सर्टिफिकेट होता है जो प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी को दिया जाता है, ISI का पूरा indian standards institute होता है जिसको हिंदी में भारत मानक संस्थान के नाम से जाना जाता है। भारत में बहुत से सरकारी संस्थान मौजूद हैं जो कई प्रकार के प्रोडक्ट को सही तरीके से जाँचते हैं। 

यह भी देखें-लक्ष्य को बनायें S.M.A.R.T

यदि आप भी किसी प्रोडक्ट का निर्माण कर रहे हैं और अपने प्रोडक्ट को एकदम सही और शुद्ध साबित करना है तो आपको भारतीय मानक संस्थान में आवेदन करना पड़ता है और अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना पड़ता है। भारतीय मानक संस्थान में  आपका प्रोडक्ट की जांच हर प्रकार से की जाती है आपके प्रोडक्ट को हर स्टंडर्ड से गुजरना पड़ता है और प्रोडक्ट की जांच बहुत बारीकी से की जाती है यदि आपका प्रोडक्ट भारतीय मानक संस्थान के स्टैन्डर्ड में एकदम खरा उतरता है तो आपको ISI का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है जिसको आप अपने प्रोडक्ट में लगाकर बजार में बेच सकते हैं। 

यह भी देखें-दस योगासन और उनके फायदे

कुछ ऐसी कंपनियां मौजूद हैं जो अपने बनाए गए प्रोडक्ट को भारतीय मानक संस्थान में भेजती हैं फिर उनके प्रोडक्ट की बारीकी से जांच की जाती है और उन्हे ISI मार्क का सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाता है तो इस प्रक्रिया से ISI मार्क का सर्टिफिकेट प्राप्त किया जा सकता है।