Google 2020 Year in Search: Google ने बताया इस साल 2020 में सबसे अधिक क्या किया गया सर्च

Google 2020 Year in Search: Google ने बताया इस साल 2020 में सबसे अधिक क्या किया गया सर्च

Google 2020 Year in Search: Google ने बताया इस साल 2020 में सबसे अधिक क्या किया गया सर्च-
दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल को माना जाता है हमें कोई भी चीज सर्च करनी होती है तो दिमाग में सबसे पहले गूगल का ही नाम आता है, गूगल आज एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जिसके बिना इंटरनेट की कल्पना करना अंसभव है। गूगल में इस साल का 'ईयर इन सर्च' 2020 जारी कर दिया है, गूगल हर साल के अंत में 'ईयर इन सर्च' जारी करता है जिसके माध्यम से लोगों को गूगल यह बताता है कि इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा गूगल पर क्या सर्च किया है। गूगल में 'ईयर इन सर्च' 2020 जारी करते हुए यह बताया है की इस साल लोगों ने सबसे अधिक किसको सर्च किया है, गूगल में इंडिया और ग्लोबल दोनों के टॉप ट्रेंडिंग सर्च को बताया है। 

यह भी देखें-Forbes 2020: Forbes ने जारी की दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची, वित्त मंत्री निर्मला सितारमण बनी इस लिस्ट का हिस्सा

गूगल द्वारा जारी किए गए ईयर इन सर्च 2020 में इस साल पूरी दुनिया में लोगों ने सबसे अधिक 'कोरोनावायरस' को सर्च किया है, फिर दूसरे नंबर पर लोगों ने ‘Election results', ‘Kobe Bryant', ‘Zoom' और ‘IPL' को सर्च किया है। गूगल द्वारा इस साल न्यूज इवेंट में सबसे ऊपर कोरोनावायरस, इलेक्शन रिजल्ट्स, ईरान, बेरूत और हंटावायरस रहें हैं। गूगल द्वारा जारी किए 'ईयर इन सर्च 2020' में यदि एक्टर की बात करें तो लोगों ने इस साल Tom Hanks, Joaquin Phoenix, Amitabh Bachchan, Ricky Gervais और Jada Pinkett Smith को सबसे अधिक गूगल पर सर्च किया है। 

 

गूगल द्वारा जारी किए 'ईयर इन सर्च 2020' में यदि गेम की बात करें तो  Among Us को सबसे अधिक बार सर्च किया गया है फिर इसके बाद लोगों ने Fall Guys: Ultimate Knockout, Valorant, Genshin Impact और The Last of Us 2 गेम को सर्च किया है। गूगल इन इस साल उन लोगों की भी लिस्ट जारी की है जो इस साल दुनिया छोड़ कर चले गए हैं इस लिए में  Kobe Bryant, Naya Rivera, Chadwick Boseman, Sushant Singh Rajput और George Floyd को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। 

यह भी देखें-Twitter ने जारी की रिपोर्ट, इस साल कौन रहा सबसे बड़ा मुद्दा और कौन रहा सबसे ऊपर

Google 2020 Year in Search: भारत में गूगल में इस साल सबसे अधिक क्या सर्च किया गया-
गूगल में पूरी दुनिया की लिस्ट जारी करने के बाद भारत की भी सर्च लिस्ट जारी की है। भारत में गूगल ने इस लिस्ट में टॉप सर्च, टॉपिक्स, इवेंट्स और लोगों के बारे में जानकारी साझा की है। जहां एक ओर पूरी दुनिया में कोरोनावायरस सबसे अधिक सर्च किया गया लेकिन भारत में कोरोना वायरस नहीं आईपीएल इस साल सर्वाधिक सर्च किया गया है। गूगल द्वारा जारी Google 2020 Year in Search में टॉप ट्रेंडिंग पर्सनालिटीज में जो बाईडेन और अर्णव गोस्वामी को सबसे अधिक सर्च किया गया है। 

 

गूगल द्वारा जारी Google 2020 Year in Search में यदि टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों की बात करें तो इस साल दिल बेचारा और Soorari Pottru को सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किया गया है। यदि वेब सीरीज की बात करें तो इस साल भारतीयों ने  Money Heist और 1992: The Harshad Mehta Story वेब सीरीज को सबसे ज्यादा सर्च किया है। गूगल द्वारा जारी Google 2020 Year in Search में यदि बॉलीवूड एक्टर की बात करें तो इस साल अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, रिया चक्रवर्ती और अंकिता लोखण्डे को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, वहीं अगर भारत में दूसरे इंटेरनेशनल पर्नसनालिटी की बात करें तो Kim Jong Un और अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेटर Rashid Khan को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। 

यह भी देखें-Google के सीईओ सुंदर पिचाई से जुड़ी हुई रोचक जानकारी

गूगल दवा जारी Google 2020 Year in Search में सर्च टर्म में how to और what is को सबसे अधिक सर्च किया गया है, गूगल की इस लिस्ट में इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं (How to increase immunity?),पनीर कैसे बनाएँ (How to make paneer?How to make dalgona coffee,What is Binod?,What is plasma therapy?, What is hantavirus? आदि को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।