भारत के अलावा इस देश में है अमरनाथ जैसी गुफा

भारत के अलावा इस देश में है अमरनाथ जैसी गुफा

भारत के अलावा इस देश में है अमरनाथ जैसी गुफा-
दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा धर्म हिन्दू और हिन्दू को मानने वालें सर्वाधिक आबादी भारत मे रहती है और दुनिया के सबसे अधिक मंदिर भारत में ही है। भारत में कई सारे देवी देवताओं के मंदिर हैं, भारत में भगवान शिव को पूजनीय माना जाता है। भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग मौजूद हैं, भारत में बाबा अमरनाथ को बहुत ही पूजनीय स्थान माना जाता है हर साल लाखों की संख्या में लोग बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं। बाबा अमरनाथ की गुफा ऐसे जम्मू कश्मीर मे मौजूद हैं जहां पर साल भर बर्फ जमा रहती है। और वहीं पर सावन के महीने बाबा का शिवलिंग बर्फ से बन जाता है। 

यह भी देखें-भारत की ये ट्रेन है महल जैसी, लाखों में है किराया

क्या आप जानते हैं बाबा अमरनाथ की तरह ही एक और शिवलिंग मौजदू है जिसको देखने के पूरी दुनिया से लोग आते हैं दरअसल यह शिवलिंग आस्ट्रिया में सलजबर्ग शहर के निकट वरफेन में एक 40 किलोमीटर लंबी बर्फ की गुफा में मौजूद है, यहाँ पर भी अपने आप शिवलिंग का निर्माण हो जाता है हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह पर बर्फ से बनने वाली शिवलिंग की मूर्ति असली बाबा अमरनाथ की मूर्ति से आकार में बड़ी होती है। 

यह भी देखें-डीआरडीओ ने किया टैंक गाइडेड मिसाइल 'NAG’ का आखिरी परीक्षण

इस गुफा में बनने वाली शिवलिंग तक पहुँचने के लिए करीब एक हजार सीढ़ियों का निर्माण किया गया है ताकि हर कोई यहाँ तक आसानी से पहुँच सके यदि इस शिवलिंग की लंबाई की बात करे तो इसकी लंबाई करीब 75 फुट के आसपास होती है। इस शिवलिंग को देखने के लिए लोगों को कठिन रास्तों से गुजरना पड़ता है, इस शिवलिंग को देखने के लिए मई से लेकर अक्टूबर के महीनों तक जाया  जा सकता है। 

यह भी देखें-Flipkart, Amazon सेल में खरीदारी करने पहले जान ले ये बातें, नहीं हो सकता है आपको नुकसान

आस्ट्रिया के वरफेन गुफा दुनिया की सबसे लंबी बर्फ से बनी गुफा है यहाँ पर आपको शिवलिंग जैसी बहुत सारी आकृतियां दिखाई दे जाती हैं। इस गुफा को मई से लेकर अक्टूबर माह तक खोला जाता है यदि आप गर्मी के मौसम मे भी यहाँ पर जाते हैं तो आपको यहाँ पर ठंड का एहसास होने लगता है।