देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कैटेगरी की क्रूज बाइक्स, लाखों लोग हैं दीवाने

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कैटेगरी की क्रूज बाइक्स, लाखों लोग हैं दीवाने

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कैटेगरी की क्रूज बाइक्स, लाखों लोग हैं दीवाने-
दोस्तों हमारे देश में बाइक का क्रेज हमेशा से बना रहा है, और दिन प्रतिदिन यह क्रेज बढ़ता चला जा रहा है। देश में बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेंगमेट तक हर तरह की बाइक की सेल होती रहती है, सबसे बड़ी मोटर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प हर साल लाखों बाइक की बिक्री करती है। आज के समय में देश में क्रूज बाइक का क्रेज लोगों के बीच में लगातार बढ़ता चला जा रहा है, मॉडर्न टेक्नोलॉजी और रेट्रो स्टाइल होने के कारण ये बाइक्स आज युवा वर्ग के लोगों के बीच में बहुत पॉपुलर होती चली जा रही हैं। भारत मे क्रूज बाइक बनाने वाली कंपनी जैसे रॉयल इनफील्ड और जावा की बाइक्स की बिक्री दिन प्रतिदिन अधिक हो रही है। आज हम आपको देश की 5 सबसे सस्ती बजट सेगमेंट मे आने वाली क्रूज बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे देखकर आप भी इन बाइक्स के दीवाने हो जाएंगे तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

यह भी देखें-ये हैं देश की टॉप 10 सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने जारी की कारों की सुरक्षा रेटिंग

1.Royal Enfield Classic 350-
रॉयल इनफील्ड की ओर से आने वाली Royal Enfield Classic 350 की बिक्री देश में सबसे ज्यादा की जाती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत मुंबई में  1,72,446 से लेकर 1,98,600 के बीच में है। इस बाइक में 346cc का इंजन मिलता है, जो 19.1 bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। रॉयल एनफील्ड की इस बाइक में दोनों तरफ ब्रेक मिलते हैं। साथ ही इसका ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है। फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन हैं।

 

2.Bajaj Avenger Street 160-
वैसे तो दोपहिया बाइक निर्माता कंपनी बजाज बजट सेगमेंट और स्पोर्ट सेगमेंट की बाइक ज्यादा बनाती है लेकिन बजाज की कुछ क्रूज बाइक भी बाजार में मौजूद हैं। बजाज की ओर से आने वाली बाइक Bajaj Avenger Street 160 को अपने देश के साथ-साथ विदेशों में बहुत पसंद किया जाता है। बजाज की यह बाइक शहर के लोगों और गाँव के लोगों के बीच में भी बहुत पॉपुलर है, इस बाइक की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 104,595 रुपये है। Bajaj Avenger Street 160 में आपको 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर, ट्विन स्पार्क डीटीएस-आई, फ्यूल इंजेकटेड इंजन दिया जाता है,इस बाइक का इंजन 8500 आरपीएम पर  11.03 kW (15 PS) और 7,000 rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। Bajaj Avenger Street 160 में आपको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन देखने को मिलता है जो लोगों के बीच बहुत फेमस है। 

यह भी देखें- गाड़ियों में आने वाले वो कुछ चुनिंदा फीचर्स जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं

3.Royal Enfield Bullet 350-
देश की सबसे मशहूर क्रूज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड की ओर से आने वाली Royal Enfield Bullet 350 को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। Royal Enfield Bullet 350 की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत  1,34,348 से लेकर 1,55,479 रुपये के बीच होती है। इस बाइक में आपको 346 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, इस बाइक के इंजन में आपको अधिकतम 19.1 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जनरेट की क्षमता मिलती है। 


4.jawa 42-
हमारे देश में जावा की बाइक को बहुत पसंद किया जाता है, जावा की ओर से आने वाली jawa 42 बाइक को बहुत पसंद किया जाता है। jawa 42 की मुंबई में एक्स शोरूम कीमत 1,64,287 से लेकर 1,84,942 के बीच में रहती है। इस बाइक में आपको 293 सीसी का इंजन दिया जाता है जो अधिकतम  27 bhp का पावर और 27.1 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में आपको 5 स्पीड गियर बॉक्स देखने को मिलते हैं जो इसे लोगों के बीच में बहुत पॉपुलर बनाते हैं। 

यह भी देखें-आपका बजट है पाँच लाख और आप कार लेने की सोच रहे हैं तो ये ऑप्शन हो सकते हैं बेहतरीन

5.Bajaj Avenger Cruise 220-
बजाज की ओर से आने वाली यह दूसरी क्रूज बाइक है, Bajaj Avenger Cruise 220 की नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत  1,27,891 रुपये है। इस बाइक में आपको 200 सीसी का इंजन दिया जाता है, जो 8.76 bhp का पावर और 17.55 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Avenger Cruise 220 में आपको 5-स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिलता है और यह बाइक आपको दो कलर  मून व्हाइट और ऑबर्न ब्लैक रंग में देखने को मिलती है जो लोगों को बहुत पसंद आती है।