ये हैं देश की टॉप 10 सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने जारी की कारों की सुरक्षा रेटिंग

ये हैं देश की टॉप 10 सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने जारी की कारों की सुरक्षा रेटिंग

ये हैं देश की टॉप 10 सुरक्षित कारें, ग्लोबल NCAP ने जारी की कारों की सुरक्षा रेटिंग-

भारतीय कार बाजार दुनिया के बड़े बाजारों में से एक है यहाँ हर महीने लाखों की संख्या में कारों की बिक्री होती है। आजकल लोग गाड़ियों को खरीदते समय उसकी सुरक्षा के बारे में जरूर सोचते हैं, गाड़ी की सुरक्षा रेटिंग उसकी प्रमुख खूबियों में से एक मानी जाती है। हमें जब भी कोई कार खरीदना चाहिये तो उसकी सुरक्षा रेटिंग के बारे में जानकारी जरूर मालूम कर लेनी चाहिये क्योंकि यह आपकी कार के लिए सबसे जरूरी बिन्दु होता है। सारी दुनिया की कारों की सेफ़्टी रेटिंग को चेक करने वाली  Global NCAP ने देश की देश की कई कारों की सेफ़्टी को चेक किया है और उसकी लिस्ट भी जारी की है, आज हम आपको देश की टॉप 10 सबसे सुरक्षित कारों के बारे में बताने जा रहे हैं तो बने रहिए हमारे साथ बिना किसी देरी के शुरू करते हैं। 

 

1.Tata Altroz-

इस लिस्ट में पहला स्थान देश की कार निर्माता कंपनी टाटा की Tata Altroz  को मिला है यह देश की पहली ऐसी कार है जिसे Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा क्रैश टेस्ट में 5 स्टार  की रेटिंग दी गई है यह देश की सबसे सुरक्षित कार है। Tata Altroz को अडल्ट पैसेंजर प्रोटेक्शन में 17 में से 16.3 पॉइंट प्राप्त हुए हैं इसके अतिरिक्त इस कार को चाइल्ड पैसेंजर प्रोटेक्शन में 49 में से 29 पॉइंट प्राप्त हुए हैं। 

यह भी देखें-पिछले मार्च महीने में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, मारुति स्विफ्ट ने किया टॉप

2.Tata Nexon-

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी टाटा की ही कार को शामिल किया गया है, दूसरे स्थान पर Tata Nexon को जगह दी गई है। Tata Nexon ने  Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP)द्वारा 5 रेटिंग को हासिल किया है। Tata Nexon को अडल्ट सेफ़्टी के लिए 17 में 16. 06 रेटिंग प्राप्त हुई है। 

 

3.Mahindra XUV300-

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर महिंद्रा की Mahindra XUV300 को शामिल किया गया है। Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में इस कार को 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त हुई है। Mahindra XUV300 को  अडल्ट सेफ़्टी के लिए 17 में से 16.42 की रेटिंग हासिल हुई है। 

यह भी देखें-गाड़ियों में आने वाले वो कुछ चुनिंदा फीचर्स जिन्हे लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं

4.Maruti Suzuki Vitara Brezza-

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कार Maruti Suzuki Vitara Brezza को स्थान मिलता है।  Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी क्रैश रेटिंग में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई है। Maruti Suzuki Vitara Brezza को अडल्ट सेफ़्टी में 17 में से 12.5 पॉइंट प्राप्त हुए हैं। 

 

5.Mahindra Marazzo-

महिंद्रा की ओर से आने यह गाड़ी भी सुरक्षित कारों में से एक है, यह कार इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर मौजूद है। Mahindra Marazzo को Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई है। Mahindra Marazzo को एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में से 12.85 अंक प्राप्त हुए हैं वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 22.22 अंक मिले हैं। 


6.Volkswagen Polo-

Volkswagen Polo इस लिस्ट में छठे स्थान पर मौजूद है, Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई है। Volkswagen Polo को एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 17 में से 12.54 अंक मिले हैं वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में 29.91 अंक प्राप्त हुए हैं। 

यह भी देखें-ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखिए पूरी लिस्ट

7.Tata Tiago-

टाटा की ओर से आने वाली यह कार इस लिस्ट में सातवें स्थान पर मौजूद है, Tata Tiago को  Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में 4 स्टार की रेटिंग मिली है। एडल्ट प्रोटेक्शन में इस कार को 17 में से 15.52 अंक मिले हैं वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 34.15 अंक प्राप्त हुए हैं। 

 

8.Tigor Facelift-

इस लिस्ट में आठवें स्थान पर टाटा की Tigor Facelift गाड़ी मौजूद हैं।  Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। इस कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 17 में 12.52 अंक मिले हैं वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 49 में से 34.15 अंक प्राप्त हुए हैं। 

 

9.Mahindra Thar 2020-

इस लिस्ट में नौवें स्थान पर महिंद्रा की लोकप्रिय गाड़ियों में से एक Mahindra Thar 2020 शामिल है। Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। 

 

10.Mahindra Scorpio-

इस लिस्ट में दसवें स्थान पर महिंद्रा की Mahindra Scorpio को शामिल किया गया है। Global New Car Assessment Programme (ग्लोबल न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) (GNCAP) द्वारा जारी रेटिंग में इस कार को 4 स्टार की रेटिंग हासिल हुई है।